8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘सितारे ज़मीन पर’ का पहला पोस्टर आउट, 3 साल बाद Aamir Khan की वापसी, दिखे 10 नए स्टार

Sitaare Zameen Par Poster: आमिर खान की नई मूवी 'सितारे ज़मीन पर' का पहला पोस्टर सामने आया है। इसमें 10 नए कलाकारों के साथ जेनेलिया देशमुख भी मुख्य भूमिका में होंगी। यहां जानें डिटेल्स।

2 min read
Google source verification
aamir-khan-sitare-zameen-par-first-poster-release-date-genelia-debut-actors

Poster

Aamir Khan Movie Sitaare Zameen Par Poster: आमिर खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'सितारे ज़मीन पर' का पहला पोस्टर अब सामने आ गया है। ये फिल्म 2007 की हिट फिल्म 'तारे ज़मीन पर' की स्पिरिचुअल सीक्वल मानी जा रही है। पोस्टर के साथ-साथ इसकी रिलीज डेट की भी घोषणा कर दी गई है।

सितारे ज़मीन पर रिलीज डेट 

इस फिल्म से आमिर खान एक बार फिर बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे हैं। उनके साथ फिल्म में जेनेलिया देशमुख नजर आएंगी। पोस्टर में आमिर के साथ दस नए चेहरे दिखाई दे रहे हैं, जिससे साफ है कि फिल्म में एक नई और युवा ऊर्जा देखने को मिलेगी। फिल्म 20 जून 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी।

यह भी पढ़ें: Raid 2 Box Office Collection Day 4: बजट से दोगुना हुई ‘रेड-2’ की कमाई, वीकेंड में छाए अजय देवगन

इसके पोस्टर को शेयर करते हुए प्रोडक्शन हाउस ने लिखा-"प्यार, हंसी और खुशी का जश्न मनाने वाली फिल्म। सितारे ज़मीन पर, सबका अपना अपना नॉर्मल, 20 जून को देखें केवल सिनेमाघरों में।"

यह भी पढ़ें: 18 साल बाद फिर साथ दिखेंगे अक्षय कुमार-सैफ अली खान, साउथ मूवी के हिंदी रीमेक में होगी खतरनाक भिड़ंत

सितारे ज़मीन पर स्टार कास्ट

'सितारे ज़मीन पर' के जरिए आमिर खान प्रोडक्शंस दस नए कलाकारों को लॉन्च कर रहा है। ये कलाकार हैं: अरूष दत्ता, गोपी कृष्ण वर्मा, सम्वित देसाई, वेदांत शर्मा, आयुष भंसाली, आशीष पेंडसे, ऋषि शाहानी, ऋषभ जैन, नमन मिश्रा और सिमरन मंगेशकर।

सितारे ज़मीन पर डायरेक्टर 

फिल्म का निर्देशन आर एस प्रसन्ना ने किया है, जिन्होंने 'शुभ मंगल सावधान' और 'ऑन ए क्वेस्ट' जैसी फिल्मों का निर्देशन किया है। फिल्म का संगीत शंकर-एहसान-लॉय ने तैयार किया है और इसके गीत लिखे हैं अमिताभ भट्टाचार्य ने। स्क्रिप्ट दिव्य निधि शर्मा ने लिखी है। फिल्म का निर्माण आमिर खान और अपर्णा पुरोहित ने किया है।