TV न्यूज

दो बाद टूटी शादी, एक्ट्रेस का छलका दर्द, बोली- मेरी जिंदगी को बर्बाद कर दिया

Controversy News: शारीरिक, मानसिक और सामाजिक शोषण से जूझ रही एक्ट्रेस ने तोड़ी चुप्पी। बोलीं- अब भी कोर्ट में केस चल रहा है …

2 min read
Jul 09, 2025
शिवानी गोसाईं कंट्रोवर्सी

Controversy News: शारीरिक, मानसिक और सामाजिक शोषण से जूझ रही एक्ट्रेस ने तोड़ी चुप्पी। बोलीं- अब भी कोर्ट में केस चल रहा है …

Shivani Gosain Broke Silence: टीवी सीरियल 'कसौटी जिंदगी की' और 'कहानी घर घर की' में काम कर चुकीं एक्ट्रेस शिवानी गोसाईं ने हाल ही में एक इंटरव्यू में अपनी दो नाकाम शादियों और जिंदगी के मुश्किल अनुभवों के बारे में खुलकर बात की।

ये भी पढ़ें

बेटियों सफल बनाने के लिए मशहूर एक्टर ने छोड़ दी थी एक्टिंग, अब करना चाहते हैं वापसी, बताई वजह

शिवानी ने बताया कि पहले उन्होंने कहा था, 'शादी एक गलती है', लेकिन अब वह साफ कहती हैं कि वो शादी के खिलाफ नहीं हैं, बस उनके अपने अनुभव बहुत बुरे रहे हैं।

उन्होंने कहा कि उन्होंने कई फैसले गलत लिए, जिनका उन्हें भारी नुकसान उठाना पड़ा। शादी के दौरान शारीरिक, मानसिक, भावनात्मक और सामाजिक तौर पर उन्हें काफी तकलीफें सहनी पड़ीं।

दो शादियां टूटीं

शिवानी ने कहा, “मैं भगवान, कर्म और भाग्य में भरोसा रखती हूं, लेकिन मैंने कुछ गलत फैसले लिए, जिनकी वजह से मेरी दो शादियां टूट गईं। एक केस अब भी कोर्ट में चल रहा है, इसलिए ज्यादा कुछ नहीं कह सकतीं।”

उनके मुताबिक, ये सब एक डरावना सपना था, जिसने उनकी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ दोनों को नुकसान पहुंचाया। इससे उबरने में उन्हें काफी वक्त लगा।

शिवानी ने अपने पुराने टीवी शोज 'कसौटी जिंदगी की' और 'कहानी घर घर की' को भी याद किया। उन्होंने कहा कि उस समय न सोशल मीडिया था, न स्मार्टफोन, फिर भी लोग हमें पहचानते थे, रास्ते में रोककर फोटो खिंचवाते थे।

“हम ‘कौन बनेगा करोड़पति’ जैसे बड़े शोज में जाते थे। उस वक्त हमारे सीरियल्स की टीआरपी 26 तक जाती थी, जबकि आज लोग 0.1 टीआरपी में ही खुश हो जाते हैं। वो दौर वाकई जादुई और खास था, और मुझे गर्व है कि मैं उसका हिस्सा रही।”

बता दें शिवानी गोसाईं ने कई मशहूर शोज में काम किया है। 'कसौटी जिंदगी की' और 'कहानी घर घर की' के अलावा, उनमें 'कभी सास कभी बहू', 'सरस्वतीचंद्र', 'रंग बदलती ओढ़नी', 'लव यू जिंदगी', 'पिया का घर प्यारा लगे', और 'छोटी सरदारनी' जैसे शो शामिल हैं।

ये भी पढ़ें

हार्दिक से तलाक के बाद नताशा ने अजनबियों से दोस्ती पर किया पोस्ट, लिखा- किसी भी चीज में…

Also Read
View All

अगली खबर