Shweta Tiwari React Palak-Ibrahim Dating Rumours: श्वेता तिवारी ने अपनी बेटी पलक तिवारी और उनके रूमर्ड बॉयफ्रेंड इब्राहिम अली खान को लेकर चौंकाने वाला खुलासा किया है।
Shweta Tiwari Talk Palak-Ibrahim Relationship: टीवी की फेमस एक्ट्रेस श्वेता तिवारी एक बार फिर सुर्खियों में हैं। उन्होंने अपनी बेटी पलक तिवारी और उनके दोस्त यानी सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान पर चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने बताया कि मेरी बेटी का हर तीसरे लड़के से अफेयर है। अब सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस के बयान से खलबली मच गई है। श्वेता तिवारी ने उन सभी लोगों को मुंहतोड़ जवाब दिया है जो इब्राहिम अली को पलक तिवारी का बॉयफ्रेंड बता रहे हैं। श्वेता तिवारी ने अपनी तीसरी शादी पर भी बात की है।
श्वेता तिवारी के साथ ही उनकी बेटी पलक भी पर्सनल लाइफ को लेकर छाई रहती हैं। पलक तिवारी को कई बार इब्राहिम अली के साथ देखा जाता रहा है। दोनों के साथ में कई वीडियो में आते रहते हैं। ऐसे में यूजर्स दोनों को एक कपल कहते हैं। इसी बीच अब श्वेता तिवारी ने मीडिया से बातचीत की और उन्होंने बताया कि बेटी के डेटिंग रूमर्स की खबर अब परेशान नहीं करती। उन्होंने कहा, “ये रुमर्स उन्हें परेशान नहीं करते, मुझे फर्क नहीं पड़ता की लोग क्या कहते हैं। ये सिर्फ 4 घंटे तक होता है उसके बाद हर कोई इस बात को भूल जाता है।”
श्वेता तिवारी ने आगे कहा, “रुमर्स के मुताबिक मेरी बेटी पलक का हर तीसरे एक्टर के साथ रिलेशन है और मैं हर साल शादी कर रही हूं । इंटरनेट के अनुसार, मैं पहले ही तीन बार शादी कर चुकी हूं। ये खबरें अब मुझपर कोई असर नहीं डालतीं। पहले इसका असर होता था जब सोशल मीडिया नहीं था और जब कुछ पत्रकार आपके बारे में अच्छी बातें लिखना पसंद नहीं करते थे। स्टार्स के बारे में ऐसी नेगेटिव चीजें चलती रहती है, पहले लोगों को समझाना आसान था लेकिन अब लोग समझ गए हैं और दूसरो को परेशान करते रहते हैं। मेरी बेटी ने मुझे सिखाया है कि ट्रोलर्स से कैसे डील करते हैं। पलक मेरी बेटी बहुत मासूम है। वह लोगों को पलटकर जवाब नहीं देती। ट्रोल्स का जमाना बहुत गंदा हो गया है। वह स्ट्रॉन्ग है लेकिन सोचती हूं कि अगर उसको इन सबका फर्क पड़ता होगा तो? कहीं उसका कॉन्फिडेंस हो गया तो, तब क्या होगा?