TV न्यूज

घर 1 कमरे 2, शादीशुदा होकर भी सुरभि ज्योति और सुमित सूरी रहते है अलग, एक्ट्रेस ने बताई वजह

एक्ट्रेस सुरभि ज्योति और सुमित सूरी दोनों की शादी पिछले साल हुई थी,अब सुरभि ने बताया है कि दोनों पति-पत्नी अलग कमरे में रहते हैं। इसकी बड़ी वजह भी बताई है।

2 min read
May 17, 2025
एक्ट्रेस सुरभि ज्योति ने बताया मैं और मेरे पति एक घर में अलग-अलग कमरों में रहते हैं

Surbhi Jyoti Reveals 'SEPARATE ROOM' From Husband: टीवी की फेमस एक्ट्रेस में से एक सुरभि ज्योति ने अपनी शादी के बाद की जिंदगी को लेकर खुलकर बात की है। उन्होंने खुलासा करते हुए बताया है कि मेरे पति और मैं हम दोनों एक ही घर में लेकिन अलग-अलग कमरों में रहते हैं। इस खबर को सुनने के बाद उनके फैंस हैरान रह गए हैं। सोशल मीडिया पर खलबली मच गई कि दोनों पति-पत्नी के बीच दरार आ गई है क्या? लेकिन ऐसा नहीं हैं इसके पीछे की वजह खुद सुरभि ने बताई है। जो काफी दिलचस्प है।

सुरभि ज्योति और पति सुमित सूरी के है अलग-अलग कमरे (Surbhi Jyoti Reveals 'SEPARATE ROOM' From Husband)

'नागिन', 'गुनाह' और 'ससुराल सिमर का' जैसे शोज में काम कर चुकी एक्ट्रेस सुरभि ज्योति और एक्टर सुमित सूरी की शादी पिछले साल बड़ी धूमधाम से हुई थीं। कपल ने हल्दी मेहंदी से लेकर शादी तक के सारे प्रोग्राम बड़े लैविश तरीके से किए थे। अब एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने बताया है कि उनका और उनके पति का साथ में तालमेल बेहद कमाल का है। दोनों एक घर में लेकिन अलग-अलग कमरों में रहते है और दोनों ने ये फैसला आपसी सहमति से लिया है।

सुरभि ने बताई इसकी बड़ी वजह (Surbhi Jyoti Husband Sumit Suri)

सुरभि ज्योति ने कहा, "मेरे पति भी घर से काम करते हैं और मेरी भी जब शूटिंग नहीं होती तो घर से ही काम करती हूं। हमें बाहर जाना पसंद नहीं है, हम घर पर ही खुश रहते हैं। इसलिए हमने सोचा कि क्यों न अपने-अपने कमरे अलग रखें। वो भी ज्यादातर अकेले रहते आए हैं और मैं भी। तो ये फैसला दोनों की समझदारी से हुआ। ऐसा कम होता है, लेकिन होता है।”

इस फैसले से हम दोनों खुश रहते हैं (Surbhi Jyoti Sumit Suri)

ज्योति ने आगे कहा, “मेरी खुद की अलमारी है, खुद का बाथरूम है और मेरी जगह है। कभी वो अपने कमरे में होते हैं, कभी मैं अपने में, लेकिन हम फिर भी साथ ही हैं। ऐसा इसलिए किया क्योंकि हमारी सोच एक जैसी थी। मैं ये नहीं कह रही कि किसी को पर्सनल स्पेस देने का यही तरीका है, लेकिन हमारे लिए यही तरीका ठीक बैठा।” उन्होंने कहा कि ये तरीका उन्हें खुश रखता है, लेकिन जरूरी नहीं कि ये हर किसी के लिए सही हो।

Published on:
17 May 2025 08:03 am
Also Read
View All

अगली खबर