TV न्यूज

TMKOC: दयाबेन की शो में होगी वापसी! असित मोदी ने फाइनली दिया ये हिंट, बोले- पुरानी वाली ही…

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा की दयाबेन को लेकर बड़ी खबर आई है। अमित मोदी ने दिशा वकानी की वापसी पर बात की है।

2 min read
Jun 16, 2025

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: टीवी का चर्चित शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा में दयाबेन की वापसी की खबरें तेज हो गई हैं। शो के प्रोड्यूसर असित मोदी के खुद इस बारे में बात की है। बता दें, ये शो पिछले 14 सालों से लोगों का पसंदीदा शो बना हुआ है, लेकिन जब से दयाबेन बनी दिशा वकानी शो से गई हैं कहीं न कहीं इसकी TRP में भी फर्क आया है। वही लोग अक्सर शो में दिशा वकानी को लाने की जिद्द प्रोड्यूसर से करते रहते हैं। अब खुद असित मोदी ने पुरानी वाली दयाबेन दिशा वकानी को वापस लाने पर बड़ा हिंट दिया है।

तारक मेहता का उल्टा चश्मा में दयाबेन की होगी एंट्री (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah Entry Dayaben)

शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा में पहले खबर थी कि असित कुमार मोदी शो में नई दयाबेन लाने वाले हैं इसपर काम भी शुरू हो गया था, अब हाल ही में असित मोदी ने हिंट देते हुए बताया कि दयाबेन की वापसी पर गंभीरता से काम चल रहा है। उन्होंने कहा, “हम जल्द ही तारक मेहता का उल्टा चश्मा में दयाबेन को लेकर आएंगे।” जब असित मोदी से सवाल किया गया कि पुरानी वाली ही दयाबेन की वापसी होगी?

असित मोदी ने दयाबेन को लेकर किया कंफर्म (Asit Modi Reaction On Dayaben)

असित मोदी ने इस सवाल के जवाब में कहा, “वैसे तो ऐसा होना मुश्किल है लेकिन मैं यही कामना करता हूं कि वह वापस आएं। चाहे जो भी हो, हम दयाबेन को शो में वापिस लाने की कोशिश करेंगे और हम इसपर काम भी कर रहे हैं।’ शो में दयाबेन का किरदार दिशा वकानी ने निभाया था और उन्होंने अपनी प्रेगनेंसी के दौरान शो से ब्रेक लिया था, लेकिन इसके बाद उन्होंने वापसी ही नहीं की। दिशा वकानी को शो में वापस लाने के लिए असित मोदी ने कई प्रयास किए, लेकिन सभी असफल रहे। अब एक बार फिर असित मोदी दिशा वकानी को लाने की कोशिश में हैं।

दिशा वकानी ही बनेंगी दयाबेन? (Asit Modi Reaction Dayaben Disha Vakani)

वहीं, शो में दयाबेन को लेकर असित मोदी ने पहले बताया था कि अगर दिशा वकानी शो में नहीं आएंगी तो ऐसे में वह दूसरी दयाबेन लाने की प्लानिंग करेंगे। शायद हो सकता है कि जल्द या तो नई दयाबेन शो में दिखाई दें या फिर पुरानी दयाबेन वापसी कर लें।

Published on:
16 Jun 2025 10:36 am
Also Read
View All

अगली खबर