Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में जेठालाल का किरदार निभाते हैं दिलीप जोशी, इसके लिए मिलती है उन्हें सभी कलाकारों से ज्यादा फीस।
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ 15 साल से अधिक समय से लोगों को एंटरटेन करता आ रहा है। खासकर इसके कैरेक्टर जेठालाल को लोग काफी पसंद करते हैं। इसे निभाते हैं एक्टर दिलीप जोशी।इस रोल के लिए उन्होंने कितनी फीस मिलती है चलिए जानते हैं।
TMKOC के कैरेक्टर जेठालाल के लिए दिलीप जोशी (Dilip Joshi) को सबसे अधिक सैलरी मिलती है। वो इस शो में काम करने वाले सभी कलाकारों से अधिक फीस (Fee) पाते हैं। ऐसा हो भी क्यों ना जेठालाल को लोग इतना प्यार जो करते हैं।
यह भी पढ़ें TMKOC: ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ सीरियल में नहीं सुनाई देगा जेठालाल का ये फेमस डायलॉग, मजबूरन हटाना पड़ा
इस किरदार को निभाने के लिए दिलीप को करीब 1.50 लाख रुपये प्रति एपिसोड फीस वसूलते हैं। इस शो को अधिकतर लोग जेठालाल (Jethalal) के किरदार के लिए ही देखते हैं। इसलिए शो में बनाए रखने के लिए इसके मेकर्स उन्हें सबसे बड़ा चेक देते हैं।
अब बात करते हैं दूसरे नंबर पर इस शो में किसे सबसे अधिक सैलरी मिलती है। तो ये नाम जानकर चौंक जाएंगे आप। ये कोई और नहीं भिड़े मास्टर यानी मन्दार चंदवादकर (Mandar Chandwadkar)। उन्हें इस शो के लिए करीब 80 हजार रुपये प्रति एपिसोड दिए जाते हैं।
ये दिलीप जोशी से करीब 46 फीसदी कम है। यानी यहां भी जेठालाल भिड़े पर भारी पड़ रहे हैं। शो में भी वो भिड़े पर हावी होते रहते हैं। इन दोनों की नोकझोंक देखना बड़ा ही मजेदार होता है। आपको इन दोनों में से कौन सा किरदार अच्छा लगता है?