
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ साल 2008 में शुरू हुआ था, तब से लेकर अब तक ये दर्शकों को एंटरटेन करता आ रहा है। इस कॉमेडी-ड्रामा सीरियल के किरदार जेठालाल को भी लोग उतना ही प्यार करते हैं।
जेठा के किरदार पर तो मीम्स और चुटकुले भी काफी वायरल हुए। जेठालाल (Jethalal) का रोल प्ले करते हैं एक्टर दिलीप जोशी (Dilip Joshi), उन्होंने बताया कि इस सीरियल का एक डायलॉग मेकर्स को मजबूरन हटाना पड़ा।
दिलीप जोशी हाल ही में एक पॉडकास्ट में शामिल हुए थे। यहां उन्होंने अपने सीरियल के बारे में ढेर सारी बातें की। दिलीप यानी जेठालाल ने बताया कि ये फेमस डायलॉग उन्होंने खुद ही इजाद किया था, लेकिन कुछ महिलाओं के लिए कार्य करने वाली संस्था ने उस पर आपत्ति जताई और उसे हटाना पड़ा।
ये डायलॉग है ‘ऐ पागल औरत’। दिलीप जोशी ने बताया कि उन्हें इस पर आपत्ति जताई थी, इसलिए इस डायलॉग को आगे आप नहीं सुन पाएंगे। दिलीप जोशी ने इस बारे में बात करते हुए कहा कि ये डायलॉग उन्होंने ही शूटिंग के दिन एक बार दया की किसी बात पर कहा था।
‘ऐ पागल औरत’ (Ae Pagal Aurat) कहने बाद शो के मेकर्स को इतना पसंद आया कि उन्होंने शो में इसे रख लिया। मगर अब इसे दर्शक कभी नहीं सुन पाएंगे। बात करें शो की तो ये शो इंडियन टेलीविजन की हिस्ट्री में सबसे लंबा चलने वाला शो है। आज भी ये चल रहा है।
इसके नए एपिसोड का दर्शकों को इंतजार रहता है। तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) शो ने लोगों के दिलों में जगह बना ली है।
Published on:
19 May 2024 05:11 pm
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
