8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जेठा-अनुपमा नहीं ये है सबसे अमीर टीवी एक्टर, करोड़ों की संपत्ति, फेल किए फिल्मस्टार

इंडियन टीवी इंडस्ट्री (TV Industry) में काम करने वाले एक्टर्स भी आजकल खूब कमाई कर रहे हैं। आज हम आपको छोटे पर्दे के सबसे अमीर एक्टर के बारे में बताएंगे और हां ये जेठालाल यानी सुनील जोशी नहीं कोई और है।

less than 1 minute read
Google source verification
richest_tv_actor_of_india_.jpg

इंडियन टीवी इंडस्ट्री (TV Industry) में काम करने वाले एक्टर्स भी आजकल खूब कमाई कर रहे हैं। इतनी की वो अब करोड़ों रुपये की संपत्ति अर्जित कर बॉलीवुड स्टार्स जैसी लाइफ जी रहे हैं। आज हम आपको छोटे पर्दे के सबसे अमीर एक्टर के बारे में बताएंगे और हां ये जेठालाल यानी सुनील जोशी नहीं कोई और है।
पहले बात कर लेते हैं टीवी सीरियल ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ फेम एक्टर दिलीप जोशी। इन्हें लोग इस सीरियल में इनके किरदार जेठालाल के नाम से जानती है। मगर ये भी टीवी इंडस्ट्री के सबसे अधिक कमाने वाले या सबसे अमीर एक्टर नहीं हैं।

सबसे अमीर टीवी एक्टर
हम जिस एक्टर की बात कर रहे हैं वो टीवी की दुनिया में नाम कमाने के बाद फिल्मों में भी गए। यहां भी अच्छा काम किया। ये कोई और नहीं फेमस कॉमेडियन कपिल शर्मा हैं। कपिल शर्मा (Kapil Sharma) की कुल संपत्ति (Net Worth) करीब 300 करोड़ रुपये है। इनकी संपत्ति कई फिल्मस्टार्स से अधिक है।
एक एपिसोड की इतनी है फीस
‘द कपिल शर्मा शो’ के होस्ट कपिल फिल्मों भी काम कर चुके हैं। कपिल शर्मा ‘किस-किस को प्यार करूं’, ‘जिविगाटो’, ‘फिरंगी’ जैसी मूवीज में काम कर चुके हैं। कपिल एक एपिसोड के लिए लगभग 50 लाख रुपये फीस लेते हैं। वहीं बात करें दिलीप जोशी की तो वो एक एपिसोड के 1.5 लाख रुपये लेते हैं। इनकी नेट वर्थ करीब 42 करोड़ रुपये है।
यह भी पढ़ें: YRKKH फेम एक्ट्रेस के अफेयर के थे चर्चे, घर चलाने के लिए करती हैं ये काम