TV न्यूज

TMKOC: भिड़े की बेटी सोनू से एक लड़के ने मांगा फोन नंबर, पलक ने दिया माधवी भाभी वाला जवाब

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: तारक मेहता का उल्टा चश्मा की सोनू यानी भिड़े की बेटी से एक लड़के ने मांगा फोन नंबर तो उसने दिया मजेदार जवाब।

2 min read
Jun 09, 2024

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ लोगों का पसंदीदा टीवी सीरियल है। शो के जेठालाल, भिड़े और बबीता जी जैसे किरदार हर घर में फेमस हो चुके हैं। टप्पू सेना के हर शख्स को लोग पहचानते हैं।

टप्पू सेना की सोनू यानी भिड़े की बेटी सीरियल में ही नहीं रियल लाइफ में भी काफी स्मार्ट है। एक बार एक लड़के ने ऑनलाइन उनसे उनका फोन नंबर मांग लिया। यहां सोनू ने ऐसा जवाब दिया कि लोग कहने लगे भिड़े की बेटी ही ऐसा कर सकती है।
यह भी पढ़ेंTMKOC: जेठालाल का किरदार निभाने के लिए दिलीप जोशी को मिलती है सबसे ज्यादा फीस, जानिए दूसरे नंबर कौन?

दरअसल एक बार सोनू यानी पलक सिंधवानी (Palak Sindhwani) ट्विटर पर सवालों के जवाब कर रहे थे। यहीं पर चैट में उन्होंने एक लड़के ने सोनू से उनका कॉन्टैक्ट नंबर मांग लिया। ऐसे सवाल पर कोई भी लड़की घबरा जाती है।

भिड़े की बेटी ने दिया स्मार्ट जवाब

मगर सोनू ने स्मार्टनेस दिखाते हुए माधवी भाभी जैसा जवाब दे दिया। माधवी भाभी शो में हाजिरजवाब दिखती हैं। उनके जवाब कमाल के होते हैं। ऐसे ही सोनू ने जवाब दिया कि नंबर लेकर क्या करोगे, पेटीएम करोगे क्या? इसके बाद बाकायदा नंबर भी दिया।

मगर यहां भी वो खेल कर गईं। उन्होंने नंबर तो शेयर किया पर कुछ डिजिट पर बीप की आवाज आई। सोनू का ये दिमाग देख लोग काफी खुश हुए और कमेंट में भिड़े की बेटी छा गई।
बॉलीवुड की ताजा खबरें यहां पढ़ें- Bollywood News In Hindi

‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) शो की फैन फॉलोइंग तगड़ी है। इसके स्टार्स को अक्सर उनके फैंस से ऐसी अलग और उल-जलूल मांग का सामना करना पड़ता है। मगर इसके एक्टर्स भी जवाब देने में माहिर हैं। कभी इसे लेकर फैंस से उनकी कहासुनी नहीं हुई।

Published on:
09 Jun 2024 01:16 pm
Also Read
View All

अगली खबर