TV न्यूज

TMKOC: शो में जल्द लौटेंगी दयाबेन! असित मोदी ने कहा- आप जल्द ही उनसे मिलेंगे…

Asit Modi On Dayaben in TMKOC: ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में बड़ा ट्विस्ट आने वाला है। असित मोदी ने दयाबेन को लेकर बड़ी बात कही है।

2 min read
Apr 14, 2025
असित मोदी ने दयाबेन पर दिया बड़ा अपडेट

Asit Modi On Dayaben in TMKOC: टीवी का चर्चित शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ एक बार फिर सुर्खियों में हैं। दयाबेन को लेकर शो के डायरेक्टर असित मोदी ने बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने बताया है कि वह जानते हैं कि शो को देखने वाले लोग दयाबेन यानी दिशा वकानी को बहुत मिस करते है। फैंस अक्सर उन्हे वापस लाने की डिमांड भी करते नजर आते हैं। वहीं, असित मोदी खुद बता चुके हैं कि उन्होंने पहले दिशा वकानी को शो में वापसी के लिए कई बार अप्रोच किया है, लेकिन वह अपने परिवार की जिम्मेदारियों में इतनी व्यस्त हैं कि वह शो में नहीं लौट सकती, लेकिन अब शो के मेकर ने खुद ऐलान किया है कि वह नई दया लाकर रहेंगे।

'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में होगी दयाबेन की एंट्री? (Asit Modi On Dayaben in TMKOC)

इंडियन एक्सप्रेस को दिए लेटेस्ट इंटरव्यू में असित मोदी (Asit Modi) ने खुलासा किया है। उन्होंने कहा, “हम लोग शो में दया भाभी का किरदार जरूर लेकर आएंगे। लोगों का कहना है कि दया भाभी के जाने के बाद से उन्हें शो पसंद नहीं आया। मैं भी इस बात से पूरी तरह सहमत हूं। हमारी पूरी टीम कोशिश कर रही है कि जल्द ही दया भाभी के किरदार की शो में वापसी की जाए।”

दिशा वकानी के रिप्लेसमेंट की तैयारी में असित मोदी (Asit Modi On New Dayaben)

असित मोदी ने आगे दिशा वकानी को लेकर भी बात की। उन्होंने कहा कि उनकी पारिवारिक जिम्मेदारी हैं जिस वजह से वह काम पर नहीं आना चाहती। वह मेरी बहन जैसी हैं हम सभी बातें एक-दूसरे के साथ साझा करते हैं। ऐसे में हम बस यही प्रार्थना कर सकते हैं कि दिशा वकानी वापस आ जाएं, लेकिन उनका वापस आना मुश्किल हो सकता है। मैंने इस भूमिका के लिए कुछ लोगों को शॉर्टलिस्ट किया है और आप जल्द ही उनसे मिलेंगे। दिशा को शो छोड़े हुए पांच साल हो गए हैं और हम आज भी उन्हें याद करते हैं। वह अपने साथी कलाकारों के साथ-साथ क्रू की भी बहुत परवाह करती थीं। हमारा लक्ष्य दिशा वकानी जैसा कोई व्यक्ति ढूंढना है।"

Published on:
14 Apr 2025 02:54 pm
Also Read
View All

अगली खबर