उदयपुर एसीबी स्पेशल यूनिट ने एएसआइ को 10 हजार रुपए रिश्वत लेते गिरफ्तार किया।
उदयपुर एसीबी स्पेशल यूनिट ने मंगलवार को प्रताप नगर थाने के एएसआइ को 10 हजार रुपए रिश्वत लेते गिरफ्तार किया। आरोपी एएसआइ ने दर्ज केस से नाम हटाने के बदले रिश्वत मांगी थी। कार्रवाई के दौरान एएसआइ ने नोट निगलने की कोशिश की। दबोचा तो एसीबी टीम के सदस्य के हाथ पर काट खाया।
एसीबी एएसपी राजीव जोशी ने बताया कि प्रतापनगर थाने के एएसआइ बड़ापाल देवल थाना सदर डूंगरपुर हाल पुलिस लाइन निवासी राजेश कुमार मीणा को 10 हजार रुपए रिश्वत लेते गिरफ्तार किया। बड़ी बात ये है कि एसीबी टीम दबोचने पहुंची तो आरोपी ने 10 हजार के नोट निगलने की कोशिश की। उसे रोका तो एसीबी के एएसआइ जाबिर मोहम्मद और हेड कांस्टेबल चंद्रकांत के हाथों पर काट खाया। टीम ने उसे काबू करते हुए गिरफ्तार कर लिया।
एसीबी महानिदेशक डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि एसीबी चौकी स्पेशल यूनिट उदयपुर को परिवादी ने सोमवार को शिकायत दी थी कि पुलिस थाना प्रतापनगर के सहायक पुलिस उपनिरीक्षक की ओर से परिवादी को पुलिस थाना प्रतापनगर, उदयपुर में दर्ज प्रकरण में उसके एवं उसकी कार का नाम निकालने की एवज में 15 हजार रुपए की रिश्वत की मांग की जा रही है। वहीं रिश्वत नहीं देने पर जेल में बंद करने की धमकी दी गई है। आरोपी से पूछताछ तथा कार्रवाई जारी है।