उदयपुर

उदयपुर में अहमदाबाद हाईवे पर भीषण हादसा: ट्रक-ट्रेलर में भिड़ंत के बाद लगी आग, दोनों वाहन धू-धू कर जले

Udaipur Accident: राजस्थान के उदयपुर जिले में शनिवार को अहमदाबाद हाईवे पर बोरी कुआं क्षेत्र में बड़ा सड़क हादसा हो गया। जोरदार टक्कर के बाद ट्रक और ट्रेलर में भीषण आग लग गई। हालांकि, केबिन में फंसे ड्राइवरों को बचा लिया गया।

2 min read
Dec 21, 2025
हादसे के बाद लगी आग (फोटो-पत्रिका)

उदयपुर। अहमदाबाद हाईवे पर टीडी थाना क्षेत्र के बोरी कुआं इलाके में शनिवार शाम बड़ा सड़क हादसा हो गया। उदयपुर से अहमदाबाद की ओर जा रहा एक ट्रेलर अचानक बेकाबू हो गया और डिवाइडर तोड़ते हुए दूसरी लेन में जा घुसा। इसी दौरान सामने से आ रहे ट्रक से उसकी जोरदार भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों वाहनों में देखते ही देखते आग भड़क उठी और हाईवे पर अफरा-तफरी मच गई।

हादसे में ट्रेलर चालक भीलवाड़ा निवासी नानालाल जाट और ट्रक चालक अलवर निवासी अख्तर केबिन में फंस गए। आग की लपटें उठने लगीं तो मौके पर मौजूद लोगों और ग्रामीणों ने साहस दिखाया।

ये भी पढ़ें

Dausa : दो माह की मासूम को गोद में लेकर ट्रेन के आगे कूदी महिला, परिवार में मचा कोहराम

मौके पर पहुंची दमकल (फोटो-पत्रिका)

कड़ी मशक्कत के बाद दोनों चालकों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। यदि कुछ क्षण और देर हो जाती तो हालात जानलेवा साबित हो सकते थे। दोनों घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद उदयपुर रेफर किया गया।

हादसे की सूचना मिलते ही टीडी थाना पुलिस और दमकल विभाग सक्रिय हुआ। जावरमाइंस से दो और उदयपुर से एक दमकल वाहन मौके पर पहुंचे। काफी प्रयासों के बाद आग पर काबू पाया जा सका। इस दौरान हाईवे की दोनों लेनों पर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं और करीब आधे घंटे तक यातायात पूरी तरह बाधित रहा।

हाईवे पर लगा जाम (फोटो-पत्रिका)

बाद में पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जाम खुलवाया और धीरे-धीरे यातायात बहाल किया। टीडी थानाधिकारी देवेंद्र सिंह ने मौके पर रहकर हालात संभाले और यातायात सुचारु कराया। पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है।

ये भी पढ़ें

Kota Crime : युवक की गला रेतकर हत्या, शव हाईवे की सर्विस लेन के पास गड्ढे में मिला

Also Read
View All

अगली खबर