Udaipur News: अहमदाबाद में हुए विमान हादसे में मृतक पायल के शव की बुधवार को पहचान हो गई। उसके बाद शव परिजनों को सौंपा गया। गुरुवार को कस्बे में दाह संस्कार किया जाएगा।
udaipur news: गोगुंदा: अहमदाबाद में हुए विमान हादसे में मृतक पायल के शव की बुधवार को पहचान हो पाई, जिसके बाद शव परिजनों को सौंपा गया। वहीं, परिजन शव को लेकर रवाना हो गए हैं, गुरुवार को कस्बे में दाह संस्कार किया जाएगा।
उल्लेखनीय है विमान हादसे में मृतक पायल पुत्री सुरेश चंद खटीक गोगुंदा निवासी होकर वर्षों से हिमतनगर में रह रहे थे।
पायल 12 जून को उच्च शिक्षा के लिए लंदन जा रही थी, तभी विमान हादसा हो गया और उनकी मौत हो गई। शव आने की सूचना के बाद पारिवारिक रिश्तेदार गांव पहुंच गए। वहीं, समाज सहित गांव में शोक की लहर है।
बता दें कि पायल एमबीबीएस की पढ़ाई करने के लिए लंदन जा रही थी कि अहमदाबाद में विमान हादसा हो गया, जिससे उसकी मौत हो गई। वहीं, उदयपुर के दो और रुण्डेड़ा और रोहिड़ा के भी दो युवकों की इस हादसे में जान गंवानी पड़ थी।
पायल उच्च शिक्षा के लिए विदेश जा रही थी। उसका सपना था कि वह पढ़-लिखकर देश और समाज के लिए कुछ बड़ा करे। लेकिन दुर्भाग्यपूर्ण विमान हादसे ने उसके सपनों को अधूरा छोड़ दिया। घटना के बाद से पूरे गांव में शोक की लहर है, शव मिलने के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
बताते चलें, रविवार को अहमदाबाद सिविल अस्पताल के अधिकारियों ने कहा था कि 250 मृतकों के नमूने डीएनए मिलान के लिए इकट्ठा कर लिए गए हैं। इन मृतकों में विमान में सवार यात्री और चालक दल के सदस्यों के अलावा दुर्घटना स्थल पर मारे गए अन्य लोग भी शामिल हैं।