9 जुलाई 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

AI Plane Crash: फादर्स डे पर बेटा-बेटी का अंतिम संस्कार, इससे दुखद एक पिता के लिए क्या होगा, शुभ-शगुन की DNA से हुई पहचान…

Udaipur Family AI Plane Crash: पिता संजीव मोदी और मां श्वेता मोदी अपने दोनों बच्चों की मौत से पूरी तरह टूट चुके हैं। वे हादसे वाले दिन से ही उदयपुर में हैं।

शुभ और शगुन के साथ माता-पिता की सेल्फी, फोटो - पत्रिका

अहमदाबाद एयर इंडिया हादसा: फादर्स डे (Father’s Day) से पहले राजस्थान के एक पिता के लिए वह खबर आई जिसने जिंदगी भर का दर्द दे दिया। एयर इंडिया की फ्लाइट दुर्घटना में मारे गए उदयपुर निवासी शुभ और शगुन मोदी की DNA जांच के बाद पहचान हो गई है। रविवार दोपहर अहमदाबाद के थालतेज मोक्षधाम में दोनों का अंतिम संस्कार करने की तैयारी है। माता-पिता समेत परिवार के अधिकतर सदस्य वहां पहले ही मौजूद हैं। फादर्स डे पर पिता की मौजूदगी में अपने बच्चों का अंतिम संस्कार होगा, ये सोचकर ही परिवार सदमे में है। पिता संजीव मोदी और मां श्वेता मोदी अपने दोनों बच्चों की मौत से पूरी तरह टूट चुके हैं। वे हादसे वाले दिन से ही उदयपुर में हैं।

शुभ और शगुन भाई-बहन थे और दोनों ने एमबीए किया था। वे अपने पिता का मार्बल व्यापार संभाल रहे थे। हाल ही में वे एक निजी यात्रा पर लंदन जाने की योजना बना रहे थे, लेकिन किसे पता था कि यह उनकी आखिरी उड़ान साबित होगी। एयर इंडिया के विमान हादसे में उनकी मौत ने न सिर्फ परिवार को, बल्कि पूरे राजस्थान को झकझोर कर रख दिया है।

यह भी पढ़ें: अहमदाबाद प्लेन क्रेशः जयप्रकाश के बाद अब मानव ने साथ छोड़ा, राजस्थान के लिए एक और दुख भरी खबर, 14 हुई मृतकों की संख्या

इस दर्दनाक हादसे में राजस्थान से अब तक 14 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है। इनमें तीन बच्चे भी शामिल हैं। इससे पहले बांसवाड़ा के डॉक्टर दंपती के तीनों बच्चों की भी पहचान डीएनए के जरिए हो चुकी है, जबकि माता-पिता की पहचान अभी बाकी है। अहमदाबाद में बड़ी संख्या में हादसे के शवों की डीएनए जांच की जा रही है, ताकि शिनाख्त पूरी की जा सके। हादसे ने देशभर को झकझोर दिया है, राजस्थान के लिए यह एक असहनीय क्षति बनकर सामने आई है।