उदयपुर

Udaipur: चाकूबाजी मामले में छात्र की मौत पर कांग्रेस ने जताया दुख, भजनलाल सरकार के सामने इन मांगों को रखा

Udaipur News: घटना पर कांग्रेस ने पीड़ित परिवारजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदना व्यक्त किया है। साथ ही उन्होंने भजनलाल सरकार के सामने 3 मांगो को भी रखा।

2 min read
Aug 19, 2024

16 अगस्त को उदयपुर में चाकूबाजी में घायल छात्र की मौत हो गई है। 4 दिनों तक जिंदगी और मौत के बीच जूझता रहा छात्र ने आखिरकर रक्षाबंधन (19 अगस्त) के दिन दम तोड़ दिया। छात्र का 16 अगस्त से उदयपुर के एमबी अस्पताल में इलाज जारी था। उसकी हालत पहले दिन से ही नाजुक बनी रही। छात्र को बेहतर चिकित्सा मुहैया कराने के बावजूद उसकी जान नहीं बचाई जा सकी। इस घटना पर कांग्रेस ने पीड़ित परिवारजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदना व्यक्त किया है। साथ ही उन्होंने भजनलाल सरकार के सामने 3 मांगो को भी रखा।

राजस्थान कांग्रेस इकाई के प्रमुख गोविंद सिंह डोटासरा ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा है, " उदयपुर घटना में घायल छात्र देवराज के निधन की ख़बर अत्यंत पीड़ादायक है। दु:ख की इस घड़ी में परिवारजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है। मैं सभी से शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के साथ राज्य सरकार से पीड़ित परिवार के लिए उचित मुआवजे की मांग करता हूं।"

गोविंद सिंह डोटासरा की तीन मांगे:

  • 1. मृतक के परिवार को कम से कम 50 लाख की आर्थिक सहायता
  • 2. परिवार के 2 सदस्यों को सरकारी नौकरी
  • 3. दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।

ये था दोनों छात्रों के बीच झगड़े का कारण

पूछताछ में अलग-अलग बातें सामने आई है। इनमें होमवर्क के लिए कॉपी मांगने की बात सामने आई है। इसी बात को लेकर दोनों सहपाठी छात्रों में झगड़ा हुआ और बात एक-दूसरे के पिता के प्रोफेशन और गाली-गलौज तक पहुंच गई थी। आरोपी ने कक्षा में ही सहपाठी पर कुर्सी भी फेंकी थी। एक बात यह भी सामने आई कि आरोपी ने पहले कॉपी मांगी और पीडित ने कॉपी अन्य छात्र को दे दी। इस बात को लेकर झगड़ा हुआ। आरोपी छात्र ने बताया कि झगड़े के बाद इंटरवेल में वह पहले स्कूल के बाहर आ गया। इसके बाद स्कूटी लेकर सहपाठी छात्र का इंतजार करने लगा। जैसे ही सहपाठी उसके समीप पहुंचा उसने चाकू से उस पर हमला कर दिया और चाकू से कई वार किए। इसके बाद वह मौके से भाग गया।

Published on:
19 Aug 2024 08:26 pm
Also Read
View All

अगली खबर