उदयपुर

Udaipur News: तेज रफ्तार कार टैंकर में घुसी; महाकुंभ से लौट रहे गुजरात के व्यापारी की मौत, पत्नी घायल; गाड़ी में फंसे शव

Udaipur Accident News: टक्कर इतनी तेज थी कि कार का आधे से ज्यादा हिस्सा टैंकर के पीछे घुस गया।

2 min read
Feb 26, 2025

उदयपुर। डबोक एयरपोर्ट के पास सोमवार रात करीब 11 बजे हुए हादसे में गुजरात के रियल स्टेट कारोबारी की मौत हो गई। दंपती महाकुंभ से लौट रहा था। उनकी तेज रफ्तार कार सड़क पर खड़े टैंकर के पीछे टकरा गई। व्यापारी की पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई।

पुलिस ने बताया कि हादसे में पंचवटी एरिया कॉलोनी गांधीनगर गुजरात निवासी हरेश कुमार रामलाल (52) की मौत हो गई। पत्नी वर्षा बेन गंभीर रूप से घायल हो गई। टक्कर इतनी तेज थी कि कार का आधे से ज्यादा हिस्सा टैंकर के पीछे घुस गया। दोनों रात को चित्तौड़गढ़ से निकले थे और गुजरात जा रहे थे।

खराब टैंकर खड़ा था हाईवे पर

पुलिस ने बताया कि टैंकर खराब होकर बंद हो गया था। ऐसे में चालक ने एयरपोर्ट से कुछ दूरी पर सड़क पर ही टैंकर को खड़ा कर दिया था। रात का समय और कार की गति तेज होने से व्यापारी नियंत्रण नहीं कर पाए। पल भर की देर हुई और कार टैंकर के पीछे जा घुसी।

मुश्किल से निकाला जा सका शव

कार के आगे का आधे से ज्यादा हिस्सा टैंकर में फंस गया। टक्कर से हुई तेज धमाके की आवाज सुन कर आसपास के लोग दौड़ पड़े। कार सवार लोगों को बाहर निकालने की कोशिश की, लेकिन कार बुरी तरह से टैंकर में फंस गई थी, जिससे निकालने में काफी मशक्कत करनी पड़ी।

हादसे की सूचना पर परिजन पहुंचे

हादसे में हरेश कुमार की मौके पर ही मौत हो गई थी और शव कार में ही फंस गया था। दंपती को निकाले जाने के बाद नजदीकी निजी हॉस्पिटल पहुंचाया गया, जहां से एमबी हॉस्पिटल भेजा गया। गुजरात से परिजन भी उदयपुर पहुंचे। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा।

Published on:
26 Feb 2025 10:57 am
Also Read
View All

अगली खबर