6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जहां बजनी थी शहनाई वहां पसरा मातम, दूल्हे का साफा खरीदने जा रहे थे; तेज रफ्तार कार पलटी; 2 लोगों की दर्दनाक मौत

Barmer News: हादसे खबर मिलते ही आसपास के लोगों ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया।

2 min read
Google source verification
accident news

चौहटन/बाड़मेर। चौहटन थाना क्षेत्र के बाखासर सड़क मार्ग पर कार पलटने से दो युवकों की मौके पर मौत हो गई। दो गंभीर घायल हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जानकारी जुटाई। हादसे में गंभीर घायलों को बाड़मेर रैफर किया। जहां उनका प्राथमिक उपचार शुरू हुआ।

चौहटन थाना पुलिस के अनुसार आलमसर गांव में रणछाराम पुत्र भूराराम नाई के बेटे बेटे नितेश की मंगलवार को शादी है, जहां उनके रिश्तेदार और दोस्त आए हुए थे। यहां से सोमवार शाम छह युवक दूल्हे के लिए कुछ सामग्री लाने के लिए कार में सवार होकर चौहटन की तरफ आ रहे थे।

यह भी पढ़ें: चलती ट्रेन के आगे कूदी युवती, सुसाइड नोट में लिखा- ‘संजय करे अंतिम संस्कार’

अमरावास सरहद में कार अचानक सड़क पर पलटने से कार में सवार हितेश (22) पुत्र इंद्राराम निवासी भुरासर बीकानेर एवं अनिल कुमार (30) पुत्र जयराम निवासी आलमसर की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं जोगाराम उर्फ जोगेन्द्र (24) पुत्र राजूराम निवासी जोधपुर एवं जोगाराम (24) पुत्र रूपाराम निवासी आलमसर गंभीर रूप से घायल हो गए। थानाधिकारी राजूराम बामणिया ने बताया कि दोनों मृतकों के शवों को मोर्चरी में रखवाया गया है तथा घायलों का बाड़मेर जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। परिजनों की रिपोर्ट के बाद आगामी कार्यवाही की जाएगी।

यह भी पढ़ें: लव अफेयर से परेशान युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, सोशल मीडिया पर बनाया लाइव वीडियो; हाथों से इशारा करते हुए कहा बाय-बाय

लोगों ने मदद की

हादसे खबर मिलते ही आसपास के लोगों ने निजी वाहनों की मदद से दोनों घायलों को चौहटन अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर मौका मुआयना किया तथा दोनों मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर चौहटन अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया।

यह भी पढ़ें: हरियाणा रोडवेज के ड्राइवर ने जयपुर पुलिस कॉन्स्टेबल को पीटा, चेहरे पर मुक्के मारे; लात-घूंसे मारकर फाड़ डाली वर्दी, फिर बस छोड़कर भागा


बड़ी खबरें

View All

बाड़मेर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग