उदयपुर

तंगी या कुछ और? उदयपुर में पूरे परिवार की हत्या के पीछे की गुत्थी उलझी, सोशल मीडिया पोस्ट में मिले अहम सुराग

उदयपुर में अचार व्यवसायी दिलीप चितारा ने पत्नी और दो बेटों की हत्या कर खुदकुशी कर ली थी। पुलिस ने आर्थिक तंगी को प्राथमिक कारण माना है, लेकिन सोशल मीडिया पोस्ट पारिवारिक तनाव की ओर भी इशारा कर रही है।

less than 1 minute read
Jul 27, 2025
पत्नी और दो बच्चों की हत्या कर सुसाइड करने का मामला (फोटो- पत्रिका)

उदयपुर: पत्नी और दो बच्चों की हत्या के बाद व्यापारी के सुसाइड करने के मामले में शनिवार को पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजन को सौंप दिए। घटना को लेकर शनिवार को भी रिश्तेदार अचरज में थे।


बता दें कि किसी को भरोसा नहीं था कि व्यापारी दिलीप और उसके परिवार की मौत हो चुकी है। पुलिस ने प्रारंभिक तौर पर आर्थिक तंगी ही वजह मानी है। फिर भी हर एंगल से जांच की जा रही है।

ये भी पढ़ें

उदयपुर में लिव-इन में रह रही 17 वर्षीय किशोरी ने की आत्महत्या, प्रेमी पर प्रताड़ना और बहला-फुसलाकर भगाने का आरोप


उल्लेखनीय है कि शुक्रवार को दिलीप चितारा (40) ने पत्नी अलका (37) की तार से गला घोंटकर हत्या की। वहीं, बेटे खुश (3) और मनवीर (10) को जहर देकर मार दिया था। इसके बाद दिलीप ने फंदा लगाकर जान दे दी।


परिचितों का क्या है कहना


परिचितों ने बताया कि हिरणमगरी में सेक्टर-4 गुरुनानक स्कूल के पास दिलीप चितारा की अचार की दुकान थी। करीब डेढ़ साल से पास की दूसरी दुकान भी किराए पर ली थी। दिलीप की पत्नी भी कंटेंट क्रिएटर थी। मिलते तो परिवार खुश ही नजर आता था, लेकिन मौत की खबर मिली तो भरोसा नहीं हुआ। परिवार खुश था, तनाव जैसी बात नहीं थी।


पारिवारिक तनाव से भी इनकार नहीं


दिलीप और उसके परिवार की एक सोशल मीडिया पोस्ट के मुताबिक, आर्थिक तंगी के अलावा भी पारिवारिक तनाव से इनकार नहीं किया जा सकता। पांच महीने पहले अलका ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें वह रोती हुई बोल रही थी कि जब हमने नया घर बनाया था, तब रिश्तेदारों में से कोई नहीं आया।


हम इंतजार करते रहे, लेकिन देर रात तक कोई नहीं आया। हम माफी मांगने भी गए थे, अगर कोई गलती हो तो बताएं। अब सब आ रहे हैं, तो उस दिन क्यों नहीं आए थे।

ये भी पढ़ें

उदयपुर में परिवार की मौत से स्तब्ध, पत्नी अल्का थी कंटेंट क्रिएटर, सोशल मीडिया पर परिवार दिखता खुशमिजाज

Published on:
27 Jul 2025 12:19 pm
Also Read
View All

अगली खबर