उदयपुर

आमजन की बढ़ी मुश्किलें: सोना खरीदने वालों को झटका! चांदी की कीमत में भी उछाल; जानें कितने रुपये महंगा हुआ

Gold Silver Price: लगातार वैश्विक संकट की स्थिति में दुनिया की अर्थव्यवस्था डगमगा रही है। नतीजा ये कि सोने में निवेश में बढ़ोतरी ने सोने-चांदी के भावों को नए रिकॉर्ड पर पहुंचा दिया है।

2 min read
Oct 05, 2024

Gold Silver Price: उदयपुर। जब-जब वैश्विक संकट की स्थिति बनती है, अर्थव्यवस्था पर पड़ते असर में सोने-चांदी के भाव बेतहाशा बढ़ते हैं। इसी का नतीजा है कि सोने के भाव 78 हजार/तोला और चांदी करीब 92 हजार/किलो हो गए हैं। यह पहली बार का मौका है, जब सोने का भाव 78 हजार रुपए पार हो चुका है, वहीं चांदी भी उच्च स्तर पर पहुंच गई है।

जहां, बीते कुछ समय से सोना-चांदी में निवेश को लेकर लोगों का रुझान बढ़ा, वहीं लगातार वैश्विक संकट की स्थिति में दुनिया की अर्थव्यवस्था डगमगा रही है। नतीजा ये कि सोने में निवेश में बढ़ोतरी ने सोने-चांदी के भावों को नए रिकॉर्ड पर पहुंचा दिया है। पिछले दिनों शुरू हुआ बढ़ोतरी का क्रम लगातार बढ़ रहा है। शादी-ब्याह को लेकर खरीदारी वाले परिवार इन दिनों ठगा महसूस कर रहे हैं, लेकिन विकल्प में लाइट वेट ज्वैलरी की ओर रुझान बढ़ रहा है।

कुछ सालों से आसमान छू रही कीमतें

कस्टम ड्यूटीमें कटौती से घरेलू और विदेशी सोने के बीच मूल्य अंतर कम होने से अवैध आयात में कमी की उम्मीद रही। कुछ सालों में सोने की कीमतें आसमान छू रही है। दो साल में कीमतों में 50 प्रतिशत से अधिक बढ़ोतरी हुई। अब तक वजह अमेरिकी बैंकों से ब्याज दरों में कटौती और रूस-यूक्रन युद्ध होना रही है।

काम नहीं आई राहत

दोमाह पहले वित्तीय वर्ष 2024-25 का बजट पेश किया था। इसमें सोने पर आयात शुल्क में कटौती से एकाएक सोने की कीमतें प्रभावित हो गई। लेकिन, दो माह बाद ही सोना फिर पुरानी दर पर पहुंच गया था। डेढ़-दो माह के दरमियान ही सोने की कीमतों में 4 हजार और चांदी की कीमतों में करीब 7 हजार की बढ़ोतरी हो गई थी।

Published on:
05 Oct 2024 01:02 pm
Also Read
View All

अगली खबर