उदयपुर

जिसे देखकर मुगलों के होश उड़ जाते थे, वो थे महाराणा प्रताप के दादा, शरीर टूट गया था लेकिन जज्बा नहीं…क्या आप जानते हैं

Who Was Maharana Pratap's Grandfather: हाल ही में सपा पार्टी के एक सांसद ने भी महाराणा प्रताप के दादा के नाम को खराब करने की कोशिश की और इसका विरोध भी झेलना पड़ा।

less than 1 minute read
May 29, 2025

Maharana Pratap Jayanti: महाराणा प्रताप की वीरता और पराक्रम के किस्से आपने सुने और पढ़ें होंगे। लेकिन क्या आप जानते हैं कि महाराणा प्रताप के दादा कौन थे…? वे कहां रहते थे….? मुगल शासकों के बीच उनका नाम लेना ही खौफ पैदा करता था। हाल ही में सपा पार्टी के एक सांसद ने भी महाराणा प्रताप के दादा के नाम को खराब करने की कोशिश की और इसका विरोध भी झेलना पड़ा।

दरअसल प्रताप के दादा थे वे और पराक्रमी योद्धा राणा सांगा…। शरीर खराब होने के बाद भी उन्होनें कई युद्ध लड़े और जीते। उन्होंने जीवन में जीतने भी युद्ध लड़े उन सभी भी दुश्मन को धूल चटा दी थी और सारे युद्ध जीते थे, सिवाय अपने जीवन के आखिर युद्ध को छोड़कर। उसमें हार के बाद उन्होनें कोई युद्ध नहीं लड़ा था।

राणा सांगा के जिनका नाम संग्राम सिंह था, वे मेवाड़ के शासक थे। बाबर जैसे शक्तिशाली शासकों तक से राणा सांगा ने लोहा लिया अपनी कम सेना के साथ। लेकिन साहस और युद्ध कौशल ऐसा था कि कम सेना में ही दुश्मन पर भारी पड़ते थे। कई लड़ाईयों में उन्होनें अपने शरीर के कई अंग गंवा दिए। उनके हाथ का पंजा कट गया था, एक आंख खराब हो चुकी थी। शरीर पर अस्सी गहरे घाव थे, लेकिन उसके बाद भी दुश्मन के छक्के छुड़ाते थे। यही कारण है कि आज इतिहास में उनका नाम अमर है।

Published on:
29 May 2025 08:12 am
Also Read
View All

अगली खबर