सोने के दाम 1300 और चांदी के 2000 रुपए तक टूटे, इस माह सोना 80 हजार से 77 हजार पर लौटा तो चांदी 99 हजार से 90 हजार पर लुढ़की
उदयपुर. पिछले दिनों तक तेजी दिखा रहे सोना-चांदी के दाम में तेजी से गिरावट आती नजर आई तो मानसून बीतने के बाद तेवर दिखा रही तल्ख धूप भी नरम पड़कर पारे की गिरावट का कारण बन रही है। नवम्बर की शुरुआत तक सोना-चांदी के दाम हो या तापमान, दोनों में तेजी नजर आ रही थी, लेकिन दूसरे सप्ताह की शुरुआत से ही नरमी का दौर शुरू हुआ। चार दिनों में धीरे-धीरे आई गिरावट मंगलवार को और बढ़ गई। सोने के दाम 1300, चांदी के 2000 रुपए टूटे। इधर, दिन का पारा 1.2 डिग्री गिरकर 31 पर आ गया तो रात का पारा 15 डिग्री तक लुढ़क गया है। सोना-चांदी हो या तापमान, इनकी गिरावट का असर जनमानस पर खास नजर आ रहा है।
वैश्विक संकट के चलते लगातार बढ़ रहे सोने-चांदी के भाव में अमरिकी चुनाव के बाद नरमी आने लगी। दीपावली के आसपास और इस माह सोना 80 हजार/तोला के भाव से 77 हजार पर लौटा तो चांदी 99 हजार/किलो से 90 हजार पर लुढ़क गई। देवउठनी एकादशी के मौके पर तो एक दिन में ही सोने के दाम 1300 और चांदी के 2000 रुपए तक टूटते नजर आए। सोने-चांदी के भाव कम होने से उन परिवारों में राहत महसूस की जा रही है, जिनमें आगामी दिनों में शादी कार्यक्रम होना है।
दिनांक सोना स्टैंडर्ड चांदी टंच
30 अक्टूबर - 81500 - 99600
09 नवम्बर - 79600 - 93110
10 नवम्बर - 79600 - 93110
11 नवम्बर - 78800 - 92580
12 नवम्बर - 77500 - 90530
(सोने का भाव: प्रति दस ग्राम और चांदी का भाव प्रति किलो)
दिनांक - अधिकतम - न्यूनतम
12 नवम्बर - 31.0 - 15.0
11 नवम्बर - 32.2 - 15.1
10 नवम्बर - 32.6 - 15.3
09 नवम्बर - 32.5 - 16.7
08 नवम्बर - 33.1 - 16.9
07 नवम्बर - 33.3 - 17.1
06 नवम्बर - 33.0 - 17.7