8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajasthan Roadways: उदयपुर में इस रूट पर पहले चलती थी 12 बसें, अब सिर्फ 5…निजी बसों की मनमानी से यात्री परेशान

उदयपुर-झाड़ोल रूट पर रोडवेज बसों की कमी से यात्रियों की परेशानी बढ़ी। पहले 12 बसें चलती थीं, अब केवल 5 रह गई हैं, जिससे सुबह भीड़ और महिलाओं-बुजुर्गों को दिक्कत होती है। बसों की कमी का फायदा उठाकर निजी बसें ओवरलोड चल रही हैं।

2 min read
Google source verification
Rajasthan Roadways

Rajasthan Roadways (Patrika Photo)

उदयपुर: राजस्थान रोडवेज में बसों की कमी का असर ग्रामीण क्षेत्रों में मुसीबत खड़ी कर रहा है। रोडवेज की कमजोरी का लाभ निजी बस संचालक ले रहे हैं। ऐसा ही मामला झाड़ोल रूट का भी है।

बता दें कि इस रूट पर कभी 12 से अधिक बसें थी, अब यहां मात्र पांच बसें ही चल रही हैं। ऐसे में सभी बसें पूरी भरी हुई चलती हैं। इससे यात्रियों को खासी परेशानी हो रही है।

जानकारी के अनुसार, झाड़ोल फलासिया और आसपास के क्षेत्रों में कई कर्मचारी डेली अपडाउन करते हैं। ऐसे में सुबह की बसों में काफी मारामारी रहती है। उदयपुर से झाड़ोल सुबह तीन बसें चल रही हैं। सभी बसें शहर के शिक्षा भवन चौराहे से भी खचाखच भर जाती हैं। ऐसे में इससे आगे के यात्रियों खासकर महिलाओं और बुजुर्गों को सफर करने में खासी परेशानी का सामना करना पड़ता है।

सुबह के बाद दोपहर

झाड़ोल के लिए सुबह पौने छह बजे झाड़ोल, कोटड़ा अंबाजी, पौने सात बजे देवला, कोटड़ा, खेडब्रह्मा व पौने आठ बजे झाड़ोल, फलासिया, अंबाजी की बस है। फिर 12 बजे सोम, गरणवास, खेरवाड़ा की बस है। चार घंटे में एक भी बस नहीं है। दोपहर 1.15 बजे से झाड़ोल, फलासिया, अंबासा और शाम 5 बजे उदयपुर से फलासिया है।

ओवरलोड निजी बसें और जीप

शहर से निकलने के साथ ही झाड़ोल मार्ग पर कई निजी बसें और जीप दिखाई देती हैं। सभी यात्रियों से ओवरलोड भरी रहती है। इसके साथ ही यह रूट शुरू से रोडवेज को अच्छा मुनाफा देता रहा है, लेकिन बसों की कमी के चलते इस पर भी बसों की कटौती कर दी गई।

यात्री बोले- मनमाना किराया वसूलते हैं

फलासिया के कांतिलाल जैन ने बताया, दस साल पहले हर घंटे में बस थी, सभी बसें ओवरलोड चलती थीं। अब दिनभर में मात्र पांच गाड़ियां हैं। इससे यात्रियों को काफी परेशानी होती है।

किरण यादव ने बताया कि सुबह की बसों में डेली अपडाउन करने वाले कर्मचारी जाते हैं। ऐसे में सुबह 8 बजे के आसपास एक बस और चलाई जानी चाहिए। इससे रोडवेज का राजस्व भी बढ़ेगा।

प्रवीण हिरावत ने बताया कि झाड़ोल रूट पर बस कम होने से खासी परेशानी हो रही है। निजी बस में मनमाना किराया वसूला जाता है।


बड़ी खबरें

View All

उदयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग