उदयपुर

Rajasthan: मानसून की ‘ताबड़तोड़ बारिश’ ने तोड़े रिकॉर्ड, 53.33% ज्यादा हुई बारिश, 1 सितंबर से बदलेगा मौसम, IMD की चेतावनी जारी

मौसम विभाग (Meteorological Department) ने आगे भी भारी बारिश की चेतावनी दी है। अगले 48 घंटे में सिस्टम एक्टिव होने से 1 सितंबर से बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी की संभावना है।

less than 1 minute read
Aug 30, 2025
फोटो: पत्रिका

भीलवाड़ा, उदयपुर समेत राजस्थान के कई जिलों में कल भारी बारिश (Heavy Rain) हुई। राजस्थान में सर्वाधिक बारिश भदेसर चित्तौड़गढ़ में 81 मिमी दर्ज की गई। जिसके बाद मौसम विभाग (Meteorological Department) ने आगे भी भारी बारिश की चेतावनी दी है। अगले 48 घंटे में सिस्टम एक्टिव होने से 1 सितंबर से बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी की संभावना है।

ये भी पढ़ें

IMD Alert: सितंबर में मानसून दिखाएगा रौद्र रूप; इन तारीखों पर होगी मूसलाधार बारिश, आ गई मौसम विभाग की चेतावनी

राजस्थान में 53.33% ज्यादा हुई बारिश

राजस्थान में इस साल मानसून की ताबड़तोड़ बारिश ने कई जगहों पर रिकॉर्ड तोड़ा है। मानसून के दौरान 26 अगस्त तक कुल 528.60 मिमी बारिश दर्ज की गई जो की सामान्य बारिश से 53.33% ज्यादा है।

भीलवाड़ा जिले में मूसलधार बारिश

राजस्थान के भीलवाड़ा जिले में शुक्रवार को मूसलधार बारिश ने तबाही मचाई। कई इलाकों में जलभराव हो गया। बारिश का पानी दुकानों और घरों में घुस गया। जिससे सामान्य जीवन अस्त-व्यस्त हो गया।

फोटो: पत्रिका

आने वाले 24 घंटों में बारिश की संभावना

मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटों में उदयपुर, अजमेर और भरतपुर क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान व्यक्त किया है। विभाग का कहना है कि बारिश के कारण तापमान में कमी आने की संभावना है और लोगों को आने वाले दिनों में राहत मिलेगी।

ये भी पढ़ें

IMD Rain Warning Today: राजस्थान में आज रात फिर बरसेगा आसमान, छह जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी

Published on:
30 Aug 2025 02:46 pm
Also Read
View All

अगली खबर