उदयपुर

Rajasthan Crime: 750 पुलिसकर्मियों ने एक साथ मारी रेड, 150 से ज्यादा बदमाश गिरफ्तार

राजस्थान पत्रिका की ओर से किए गए स्टिंग ऑपरेशन के बाद उदयपुर पुलिस ने बदमाशों के ठिकानों पर धावा बोला।

less than 1 minute read
Dec 01, 2024
राजस्थान पुलिस (फोटो: पत्रिका)

Udaipur News: मादक पदार्थों का कारोबार उजागर करने के लिए राजस्थान पत्रिका की ओर से किए गए स्टिंग ऑपरेशन के बाद उदयपुर पुलिस ने बदमाशों के ठिकानों पर धावा बोला। जिलेभर में एक साथ करीब 750 पुलिसकर्मियों ने रेड डाली और 150 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया गया।

राजस्थान पत्रिका ने स्टिंग के माध्यम से उजागर किया गया था कि शहर के गली मोहल्लों, पान की दुकानें, थड़ियों, होटलों में एमडी ड्रग्स, गांजा सहित कई तरह के अवैध मादक पदार्थ आसानी से उपलब्ध हो रहे हैं। खबर के प्रकाशन के बाद उदयपुर पुलिस ने रेड डाल दी।

इस आदेश पर कार्रवाई

स्टिंग के बाद एसपी योगेश गोयल ने आदेश जारी किया, जिसमें जिलेभर के थानाधिकारियों को निर्देशित किया गया कि एनडीपीएस एक्ट के तहत पिछले 8 साल के चालानशुदा अपराधियों की थानेवार तैयार सूची के अनुसार कार्रवाई करें। अपराधियों को चिह्नित कर उनके ठिकानों पर रेड डाली जाए।

नशे के कारोबार में लिप्त ऐसे आरोपियों को टारगेट किया गया, जो पिछले 8 साल के दरमियान एनडीपीएस के मामलों में पकड़ में आते रहे हैं। ऐसे करीब 500-600 बदमाशों के ठिकानों पर रेड डाली गई। करीब 150 बदमाशों को गिरफ्तार कर मादक पदार्थ बरामद किए गए हैं।- योगेश गोयल, एसपी, उदयपुर

Published on:
01 Dec 2024 10:23 am
Also Read
View All

अगली खबर