उदयपुर

Rajasthan News: शेरों को खुले जंगल में देखने का सपना होगा पूरा, यहां शुरू होगी लॉयन सफारी, जानें क्या रहेगा प्रवेश शुल्क  

Rajasthan Lion Safari: नए साल की शुरुआत में उदयपुर के वन्यजीव पर्यटन क्षेत्र में नए अध्याय जुड़ने जा रहे हैं।

2 min read
Jan 07, 2025
demo image

Udaipur Lion Safari: उदयपुर। नए साल की शुरुआत में उदयपुर के वन्यजीव पर्यटन क्षेत्र में नए अध्याय जुड़ने जा रहे हैं। मलमास की समाप्ति के बाद इसी माह प्रदेश के दूसरे लॉयन सफारी एवं पहले रेप्टाइल हाउस का उदयपुर में श्रीगणेश होगा। इसके साथ ही जिराफ एनक्लोजर की नींव भी रखी जाएगी। जो इसी वर्ष आमजन के लिए खुलने की उम्मीद जताई जा रही है।

सज्जनगढ़ अभयारण्य में 3 करोड़ 45 लाख की लागत से तैयार लॉयन सफारी का कार्य पूरा हो चुका है। 20 हेक्टेयर क्षेत्र में बने सफारी में गुजरात के जूनागढ़ स्थित सक्करबाग जूलॉजिकल पार्क से लाए गए नर और मादा एशियाटिक लॉयन सम्राट एवं सुनयना के जोड़े को छोड़ा जाएगा। पर्यटक यहां इन्हें खुले में घूमते हुए देख सकेंगे। भविष्य में इनकी ब्रीडिंग से इनका कुनबा बढ़ेगा। ऐसे में यहां होल्डिंग एरिया में 10 कैज तैयार किए गए हैं।

क्लाउड 9 से दिखेगी शहर की खूबसूरती

लॉयन सफारी में जहां पर्यटक खुले में शेर के जोड़े को घूमते देख सकेंगे, वहीं यहां बनाया गया व्यू प्वाइंट ‘क्लाउड-9’ भी खास होगा। यहां से सैलानी शहर का खूबसूरत नजारा देख सकेंगे।

इसी साल देखने को मिलेंगे जिराफ

लॉयन सफारी एवं रेप्टाइल हाउस के उद्घाटन के साथ ही सज्जनगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में दो करोड़ की लागत से बनने वाले जिराफ एनक्लोजर का शिलान्यास भी किया जाएगा। इसका निर्माण यूडीए के आर्थिक सहयोग से किया जाएगा। सज्जनगढ़ राजस्थान का पहला बायोलॉजिकल पार्क होगा, जहां जिराफ देखने को मिलेंगे।

माना जा रहा है कि उद्घाटन के छह माह की अवधि में इस कार्य पूरा हो जाएगा। इसके लिए मैसूर से एनिमल एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत जिराफ का जोड़ा लाया जाएगा। इनकी ब्रीडिंग से यहां जिराफ की आबादी बढ़ने की उम्मीद जताई जा रही है।

रेप्टाइल हाउस में दिखेंगे दुर्लभ सांप और कछुए

सज्जनगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में अब सरिसृप प्राणियों की दुर्लभ प्रजातियां भी देखने को मिलेगी। इसके लिए अलग से टिकट नहीं होगा। बॉयोलॉजिकल पार्क के टिकट में ही यह नया अनुभव पर्यटकों के लिए जुड़े़गा। यहां किंग कोबरा (इंडियन), ट्रावेंकोर टोर्टोइज (इंडियन), रसेल्स वाइपर (इंडियन)।

रॉयल स्नेक (इंडियन), इंडियन रॉक पायथॉन, बॉल पायथॉन (हाइब्रिड, एग्जोटिक), ग्रीन लुगआना (एग्जोटिक), रेड लुगआना (एग्जोटिक), अर्जेंटाइन ब्लैक एंड व्हाइट टेगू (एग्जोटिक), गालापेगोस टोर्टोइज (एग्जोटिक) प्रजातियों के सर्प एवं कछुए देखने को मिलेंगे।

₹160 होगा प्रवेश शुल्क

लॉयन सफारी का प्रवेश शुल्क सज्जनगढ़ जैविक उद्यान एवं सज्जनगढ़ पैलेस से अलग होगा। शुरुआत में प्रवेश शुल्क 160 रुपए प्रति व्यक्ति तय किया गया है। सफारी की शुरुआत में पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर छह, सात व आठ पर्यटकों की क्षमता वाली जिप्सी का संचालन किया जाएगा। यहां वाहनों के आवागमन के लिए पांच किलोमीटर का पाथ-वे तैयार किया गया है।

इनका कहना ...

लॉयन सफारी और रेप्टाइल हाउस के उद्घाटन की तैयारियां चल रही है। इसी माह दोनों कार्यों के उद्घाटन के साथ ही जिराफ एनक्लोजर का शिलान्यास भी होगा, जो इसी साल बनकर तैयार हो जाएगा।
-देवेन्द्र कुमार तिवारी, उपवन संरक्षक (वन्यजीव), उदयपुर

Published on:
07 Jan 2025 08:51 am
Also Read
View All

अगली खबर