उदयपुर

राजस्थान में मानसून की देरी बनेगी आफत! 15 दिनों में बांधों से सूखा 140.8 एमक्यूएम पानी, अब 42 फीसदी ही बचा

राजस्थान में तीखी धूप पानी को तेजी से वाष्पीकृत कर रही है। लिहाजा बांध-तालाबों का स्तर तेजी से गिर रहा है।

2 min read
Apr 30, 2025
प्रतीकात्मक तस्वीर

पंकज वैष्णव

राजस्थान में गर्मी तेजी से बढ़ रही है और कुछ जिलों का तापमान तो 45 डिग्री तक पहुंच गया है। तीखी धूप पानी को तेजी से वाष्पीकृत कर रही है। लिहाजा बांध-तालाबों का स्तर तेजी से गिर रहा है। राज्य के बांधों में 15 दिनों में 140.8 मिलियन घन मीटर (एमक्यूएम) पानी कम हुआ है। वर्तमान स्थिति ये कि जोधपुर जोन के जलस्रोतों में 16 और उदयपुर जोन में 26% ही पानी है। जलस्तर गिरावट का क्रम यही रहा और मानसून आने में देरी हुई तो जल संकट की स्थिति से इनकार नहीं किया जा सकता।

उदयपुर के बांध-तालाब का भी पेटा उगडऩे लगा है, जबकि गर्मी से पहले फतहसागर और पिछोला में ऊपरी बांधों का पानी लाया गया था। यह व्यवस्था अन्य किसी जल स्रोत पर नहीं है। स्थिति यह है कि छह माह के दरमियान बांधों में आधे से ज्यादा पानी खाली हो चुका है। प्रदेश के कुल 691 बांधों में से 335 खाली हो चुके हैं, 349 आधे खाली है, जबकि महज 7 बांध ही भरे हुए हैं।

यह भी जानें स्थिति

55.10 प्रतिशत ही पानी प्रदेश के बड़े 22 बांधों में

22.71 प्रतिशत ही भरे है प्रदेश के 261 मध्यम बांध

11.73 प्रतिशत पानी बचा 408 छोटे बांध-तालाबों में

42.36 प्रतिशत पानी बचा सभी बांध-तालाबों में

87.16 % पानी था 6 माह पहले बांध-तालाबों में

43.45 प्रतिशत पानी अप्रेल में था प्रदेश में

पानी खत्म होने से पहले आए मानसून

पिछले बरसों में मानसूनी बरसात के अलावा भी पानी मिलता रहा है, जिससे जल स्रोत कम खाली हुए। हालांकि गर्मी तेज होने पर वाष्पीकरण भी तेज होता है। रबी फसल में सिंचाई का समय भी पूरा हो चुका है। अब जो पानी बचा है, वह पेयजल के अलावा वाष्पीकरण में जाएगा। यह पानी खत्म होने से पहले मानसून आना चाहिए, जिससे बांध फिर से भर जाए।

-विनित शर्मा, रिटायर्ड एक्सइएन, जल संसाधन

प्रदेश से बाहर हमारे बांधों की स्थिति

-पंजाब स्थित भाकड़ा बांध में 35.62 फीसदी पानी है, जबकि पिछले मानसून में भराने से पहले 50.20 फीसदी पानी था।

-पंजाब स्थित पोंग बांध में 23.26 फीसदी पानी है, जबकि जबकि पिछले मानसून में भराने से पहले 32.95 फीसदी पानी था।

-पंजाब स्थित रणजीतसागर बांध में 44.27 फीसदी पानी है, जबकि जबकि पिछले मानसून में भराने से पहले 50.06 फीसदी पानी था।

-मध्यप्रदेश स्थित गांधीसागर बांध में 63.03 फीसदी पानी है, जबकि जबकि पिछले मानसून में भराने से पहले 58.37 फीसदी पानी था।

Published on:
30 Apr 2025 09:57 am
Also Read
View All

अगली खबर