उदयपुर

Rajasthan: पुलिस की इस चाल में फंसा ‘टाईगर बाबा 425 गैंग’ का गुर्गा, मौज के ​लिए हाईवे पर लोगों को बनाते थे शिकार

गोवर्धन विलास थाना पुलिस ने हाईवे पर लूटपाट के मामले में टाईगर बाबा 425 गैंग के गुर्गे को गिरफ्तार किया है।

2 min read
Jun 28, 2025
Photo- Patrika

उदयपुर। गोवर्धन विलास थाना पुलिस ने हाईवे पर लूटपाट के मामले में टाईगर बाबा 425 गैंग के गुर्गे को गिरफ्तार किया है। पुलिस टीम ने 6 घटना स्थल के आसपास 50 सीसीटीवी कैमरे लगाकर जांच की थी। पूछताछ में सामने आया कि गैंग ने महंगी जीवनशैली, मौज- शौक व नशे की पूर्ति के लिए लूटपाट की वारदातें की।

थानाधिकारी दिलीप सिंह ने बताया कि क्षेत्र में हाईवे पर लगातार हो रही लूटपाट की घटना को देखते हुए और एक गिरोह टाईगर बाबा 425 के सक्रिय हाेने की जानकारी मिली। घटनाओं में बाघपुरा निवासी अजय उर्फ अजीत उर्फ अज्जु खराडी और उसके साथियों की भूमिका संदिग्ध पाई गई।

इस पर पुलिस ने आरोपी अजय उर्फ अजीत उर्फ अज्जू खराडी को गिरफ्तार किया। आरोपी ने लूट की दो वारदातें करना स्वीकार किया। इससे पहले फूटा फलां सरादित बाघपुरा निवासी ललित उर्फ ललिया उर्फ लाला कसौटा और मुख्य सरगना व खेरवाडा थाने के हिस्ट्रीशीटर उपला फलां करनाउवा निवासी नितेश उर्फ कूका लिम्बात और नेणबारा जाबला फलां बाघपुरा निवासी कैलाश पुत्र गणेश खराडी को गिरफ्तार किया था।

ये वारदातें स्वीकारी

-8 मई को बांरा फला बरोटी टीडी निवासी विकेश मीणा उदयपुर आ रहा था कि बारापाल व खरपीणा के बीच घाटी में पीछे से बाइक पर आए नकाबपोश बदमाशों ने तलवार से हमला कर मोबाइल और स्कूटी लूट ली।

-21 अप्रेल को बाइक पर उदयपुर आ रहे युवक को काया स्थित होटल चरण कमल के आगे उण्डावेला में नकाबपोश बदमाशों ने रोका। वे बिना रजिस्ट्रेशन नम्बर की बाइक पर आए थे। मारपीट कर बाइक और मोबाइल लूटे।

सोशल मीडिया पर बनाई टाईगर बाबा 425 गैंग

पुलिस ने बताया कि चार साल पहले छातरडी झाडोल निवासी प्रवीण सिंह उर्फ टाईगर, जाबला टीडी निवासी आर्यन मीणा, सरादीत फला आमली निवासी जीवन उर्फ जेडी धन्नात और सरादीत झाडोल निवासी दिनेश कुमार कसौटा ने गैंग बनाई थी। नाम टाईगर बाबा 425 रखा था। सोशल मीडिया पर कई ग्रुप व अकाउंटस बनाकर युवाओं को जोड़ा।

Updated on:
28 Jun 2025 06:18 pm
Published on:
28 Jun 2025 06:17 pm
Also Read
View All

अगली खबर