उदयपुर

सर्दियों में घूमने के लिए राजस्थान की ये 2 जगह है सबसे खास, विंटर वेकेशन में कर लें घूमने का प्लान

अगर आप भी सर्दियों की छुट्टियों में कहीं घूमने का मन बना रहे हैं, तो उदयपुर और आबू रोड आपके लिए बेहतरीन विकल्प साबित हो सकते हैं।

2 min read
Dec 08, 2025
Photo: Patrika

राजस्थान में अब सर्दियों की हल्की-हल्की दस्तक महसूस होने लगी है। दिसंबर और जनवरी के मौसम में सुबह–शाम ठंडी हवा, हल्की धुंध और धूप की नरम गर्माहट माहौल को बेहद सुहावना बना देती है। यही वजह है कि इस समय राजस्थान घूमने वालों की संख्या तेजी से बढ़ जाती है। अगर आप भी सर्दियों की छुट्टियों में कहीं घूमने का मन बना रहे हैं, तो उदयपुर और आबू रोड आपके लिए बेहतरीन विकल्प साबित हो सकते हैं।

ये भी पढ़ें

Rajasthan News: सेवानिवृत्त आईएएस सुनील शर्मा बने राज्य सूचना आयुक्त, आदेश जारी

झीलों की नगरी उदयपुर में सर्दियों का जादू

उदयपुर सर्दियों के मौसम में सबसे ज्यादा खूबसूरत नजर आता है। यहां की झीलें, पुराने महल और शांत वातावरण पर्यटकों को खास तरह का सुकून देते हैं। सिटी पैलेस घूमते हुए इतिहास की भव्यता महसूस होती है।

फतेहसागर झील में बोटिंग का मजा सर्द मौसम में अलग ही आनंद देता है। शाम के समय गुलाब बाग और पिछोला झील के आसपास टहलना मन को शांति देता है। दिसंबर-जनवरी में यहां होने वाले लोकल फेस्टिवल और सांस्कृतिक कार्यक्रम भी टूरिस्ट को खासा आकर्षित करते हैं।

आबू रोड – पहाड़ों के करीब सर्दियों का सुकून

अगर आप पहाड़ों के करीब ठंडी वादियों का मजा लेना चाहते हैं, तो आबू रोड एक शानदार जगह है। माउंट आबू से जुड़ा यह इलाका सर्दियों में बेहद सुहावना हो जाता है। यहां का मौसम साफ और ठंडा रहता है, जिससे सैर करना और भी आनंददायक हो जाता है। आसपास की हरियाली, अरावली की पहाड़ियां और शांत रास्ते घूमने वालों को अलग ही अनुभव देते हैं। नक्की झील से लेकर गुरुशिखर तक की यात्रा सर्दियों में यादगार बन जाती है।

क्यों बनाएं दिसंबर-जनवरी में घूमने का प्लान?

दिसंबर और जनवरी में इन जगहों पर भीड़ संतुलित रहती है, मौसम सुहावना होता है और घूमने का असली मजा इसी समय आता है। अगर आप सर्दियों में किसी शांत, खूबसूरत और यादगार ट्रिप की तलाश में हैं, तो उदयपुर और आबू रोड आपके लिए परफेक्ट डेस्टिनेशन हैं।

ये भी पढ़ें

Khatu Shyam Ji: खाटूश्यामजी पहुंची सीआईडी की स्पेशल टीम, दुकानदारों में मच गया हड़कंप, जानें क्या है पूरा मामला

Updated on:
08 Dec 2025 10:25 pm
Published on:
08 Dec 2025 10:24 pm
Also Read
View All

अगली खबर