उदयपुर

Rajasthan: CMHO के आदेश पर डॉक्टर को किया APO, दर्द से परेशान मरीज को कहा ‘मैं पढ़ाई कर रहा हूं, कंपाउंडर के पास जाओ’

चिकित्सक के पास गए तो चिकित्सक कमरे से बाहर आए और बोले कि मेरे पास क्यों भेजा है, वो खुद ही उपचार कर लें। मरीज के परिजनों ने चिकित्सक से ईलाज करने की गुहार लगाई तो चिकित्सक ने कहा कि वह अभी पढ़ाई कर रहा है, उसका समय 9 से 11 तक का है।

2 min read
May 26, 2025
चिकित्सालय के बाहर विरोध करते ग्रामीण (फोटो: पत्रिका )

सलूम्बर के झल्लारा तहसील के सबसे बड़े कस्बे भबराना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर रविवार को एक अजीब मामला सामने आया। जहां उपचार कराने पहुंचा मरीज को चिकित्सक और कंपाउंडर ने खूब दौड़ाया और अंत में मरीज को बिना उपचार करवाए निजी चिकित्सालय जाना पड़ा।

मरीज के पुत्र जितेंद्र ने बताया कि मेरे उसके पिता इंदर सिंह को रात को पथरी का दर्द हुआ तो सुबह करीब साढ़े छह बजे वह पिता को हॉस्पिटल लेकर गया। जहां मौजूद चिकित्सक रामचंद्र शर्मा से उपचार कराने की बात की तो चिकित्सक ने हॉस्पिटल में कार्यरत कंपाउंडर के पास भेजा। कंपाउंडर ने भी पर्ची काटकर कहा कि साहब हो तो एक बार उन्हें दिखा दो। उसके बाद चिकित्सक के पास गए तो चिकित्सक कमरे से बाहर आए और बोले कि मेरे पास क्यों भेजा है, वो खुद ही उपचार कर लें। मरीज के परिजनों ने चिकित्सक से ईलाज करने की गुहार लगाई तो चिकित्सक ने कहा कि वह अभी पढ़ाई कर रहा है, उसका समय 9 से 11 तक का है। मरीज के परिजनों की ओर से फिर गुहार लगाने पर चिकित्सक ने मोबाइल से वीडियो बनाना शुरू कर दिया और पुलिस को बुला दिया।

यह वीडियो भी देखें

इस पूरे मामले को लेकर भबराना मंडल अध्यक्ष भवानी सिंह चौहान, महामंत्री महेंद्र सिंह गोपावत, शंभू सिंह, देवेंद्र सिंह आदि चिकित्सालय पहुंचे और विरोध जताया। साथ ही बीसीएमओ पुष्पेन्द्र सिंह चौहान को संपर्क कर चिकित्सक के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की। सूचना पर बीसीएमओ भी पहुंचे और घटनाक्रम की जानकारी ली। वहीं, सीएमएचओ सलूम्बर के आदेश पर बीसीएमओ ने चिकित्सक को झल्लारा मुख्यालय पर लगा दिया।

इनका कहना है…

ये इस चिकित्सक की पुरानी आदत है, वीडियो बनाना और मरीजों के परिजनों को ब्लैकमेल कर मुकदमा दर्ज करवाना।

-महेंद्र सिंह गोपावत, वार्डपंच

सूचना पर मैं मौके पर गया था। ग्रामीणों की शिकायत थी कि चिकित्सक आए दिन मरीजों से दुर्व्यवहार करता है। ग्रामीणों की एक ही मांग थी कि चिकित्सक को हटाना है। इस पर सीएमएचओ सलूम्बर से बात की। उन्होंने कहा कि एक बार जांच कमेटी गठित कर यहां से हटाकर झल्लारा में लगा दो, तो हमने झल्लारा का आदेश निकाला है। आगे जांच में जो भी सामने आएगा, उस आधार पर समाधान करेंगे।

-डॉ. पुष्पेंद्र सिंह चौहान, बीसीएमओ, झल्लारा

Published on:
26 May 2025 02:14 pm
Also Read
View All

अगली खबर