उदयपुर

UDA की प्लॉट योजनाओं में 1109 भूखंडों पर आए 43170 आवेदन, जानें कब से शुरू होगी संशोधन की सुविधा

Rajasthan News: उदयपुर में यूडीए की प्लॉट योजनाओं के तहत 1109 भूखंडों के लिए 43,170 आवेदन प्राप्त हुए हैं। आवेदनकर्ताओं को 18 से 23 नवंबर तक अपनी जानकारी में सुधार का मौका मिलेगा।

less than 1 minute read
Nov 18, 2025
प्रतीकात्मक तस्वीर : पत्रिका

Udaipur Housing Schemes: उदयपुर में आवास का सपना देखने वालों का उत्साह इस बार यूडीए की प्लॉट योजनाओं में दिया। 1109 भूखंडों के लिए 43 हजार से ज्यादा आवेदन आए। यूडीए की तीन प्लॉट योजनाओं की अंतिम तारीख सोमवार को पूरी हो गई। इनमें 43170 आवेदन प्राप्त हुए अब विभाग ने लॉटरी की तकनीकी तैयारी शुरू कर दी है जो एक महीने के भीतर पूरी कर ली जाएगी।

ये भी पढ़ें

Ring Road Project: राजस्थान के इस जिले में बिछेगा सड़कों का जाल, रिंग रोड प्रोजेक्ट को लेकर आई बड़ी खबर

आवेदन एडिट करने का मौका

यूडीए आयुक्त राहुल जैन ने बताया कि आवेदनकर्ता 23 नवंबर शाम 5 बजे तक आवेदन में संशोधन कर सकते हैं। इसमें नाम, आधार नंबर, आय श्रेणी, इन तीन विवरणों में बदलाव की अनुमति नहीं होगी। बाकी सभी गलतियों को विभागीय पोर्टल पर लॉगिन कर ठीक किया जा सकता है। यह सुविधा 18 से 23 नवंबर तक सक्रिय रहेगी।

इस योजना में इतने आवेदन आए

योजना - भूखंड - आवेदन

साउथ एक्सटेंशन - 550 - 27950

उद्यम विहार योजना कलड़वास - 311 - 9500

नांदेश्वर योजना - 248 - 5720

कुल - 1109 - 43170

ये भी पढ़ें

Bullet Train: बुलेट ट्रेन से बदलेगा राजस्थान का भविष्य, पर्यटन से रोजगार तक खुलेगी नई संभावनाएं

Published on:
18 Nov 2025 03:48 pm
Also Read
View All

अगली खबर