krishna Janmashtami 2024: डॉ इकबाल सक्का श्री कृष्ण के झूले को विश्व के सबसे बड़े राधा कृष्ण मंदिर कर्नाटक में भेट करेंगे
krishna Janmashtami 2024: श्री कृष्ण जन्माष्टमी का त्यौहार बड़े हर्षोउल्लास के साथ मनाया जाता है। इस पर्व को लेकर उदयपुर के स्वर्ण शिल्पी डॉ इकबाल सक्का ने विश्व का सबसे छोटा और सोने का श्री कृष्ण का झूला बनाया है। डॉ इकबाल सक्का श्री कृष्ण के झूले को विश्व के सबसे बड़े राधा कृष्ण मंदिर कर्नाटक में भेट करेंगे। इस झूले को एक साथ दो वर्ल्ड रिकॉर्ड बुक में दर्ज किया गया है।
झूले को USA वर्ल्ड रिकॉर्ड बुक और ट्रंप वर्ल्ड रिकॉर्ड बुक में दर्ज किया गया है। 3X3 एमएम साइज के सोने के श्री कृष्ण झूले को आम झूले की तरह डोरी से झूलाया जाता सकता है। इस सोने के झूले का वजन 200 मिली ग्राम है। विश्व के सबसे छोटे श्री कृष्ण झूले को बनाने में 12 घंटे का समय लगा इक़बाल ने यह बना कर संप्रदायिक सौहार्द का परिचय दिया है।
डॉ इक़बाल सक्का ने बताया कि विश्व में सबसे बड़ा राधा कृष्ण मंदिर कर्नाटक राज्य के बैंगलोर में है वहां पर श्री कृष्ण झूले को भेंट करेंगे इसके लिए उन्होंने कर्नाटक के मुख्यमंत्री और राधा श्री कृष्ण मंदिर के ट्रस्ट को पत्र भी लिखा है।
हर साल भादौ मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को कृष्ण जन्माष्टमी मनाई जाती है। हिंदू पंचाग के अनुसार इस साल कृष्ण जन्माष्टमी 26 अगस्त को सुबह 3.39 बजे शुरू होगी और 27 अगस्त को सुबह 2.19 बजे समाप्त होगी। ऐसे में 26 अगस्त को जन्माष्टमी मनाई जाएगी।