
Heavy Rain Warning: राजस्थान में मानसून एक बार फिर सक्रिय हो गया है। प्रदेश के कई जिलों में शुक्रवार सुबह की शुरुआत झमाझम बारिश के साथ हुई। इस बीच झालावाड़ जिले में भारी बारिश का दौर जारी है। भारी बारिश के चलते छापी डेम के दो गेट सुबह खोलने पड़े। डेम के कैचमेंट एरिया में तेज बारिश से पानी की लगातार आवक जारी है। डेम से 2686 क्यूसेक पानी की निकासी शुरू हो चुकी है। वहीं बारां के हरनावदाशाहजी में भी तेज बारिश का दौर जारी है। तेज बरसात से हरनावदाशाहजी मनोहर थाना मार्ग पर स्थित खाळ में करीब 2 साल बाद उफान आया है।
इस बीच मौसम विभाग ने आगामी तीन घंटे में बारिश का बड़ा अलर्ट जारी किया है। विभाग के अनुसार भरतपुर, धौलपुर, पाली, बारां, झालावाड़ जिलों में मेघगर्जन और वज्रपात के साथ मध्यम से भारी बारिश हो सकती है। इस दौरान हवा की रफ्तार 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा रह सकती है। विभाग ने इन जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं जयपुर, अलवर, झुंझुनूं, सीकर, चूरू, नागौर, बीकानेर, कोटा, करौली, सवाईमाधोपुर, टोंक, बूंदी, जोधपुर, चित्तौड़गढ़, अजमेर, भीलवाड़ा, राजसमंद, सिरोही, उदयपुर, डुंगरपुर, बांसवाड़ा और प्रतापगढ़ जिलों में कहीं कहीं हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। विभाग ने इन जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है।
वहीं झालावाड़ शहर में दो दिन से मेघ बेहरबान हैं। गुरुवार को दोपहर में करीब आधा घंटे तक जोरदार बारिश हुई। बारिश के बाद सड़कों पर पानी बह निकला। गुरुवार को अच्छी बारिश होने से भीषम गर्मी से लोगों को राहत मिली। जिले में शाम तक झालावाड़ में 2, सुनेल में 8 एमएम बारिश हुई। वहीं जिले में पिछले 24 घंटे में झालावाड़ में 3, झालरापाटन में 1, मनोहरथाना में 31, पचपहाड़ में 4, पिड़ावा में 15, सुनेल में 6 एमएम बारिश दर्ज की गई। जिले में अभी तक औसत बारिश 574.69 एमएम हो चुकी है।
Updated on:
23 Aug 2024 05:02 pm
Published on:
23 Aug 2024 11:18 am
बड़ी खबरें
View Allझालावाड़
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
