उदयपुर

श्रमदान कर बहाया पसीना तो निखरा तालाब का स्वरूप, दिया स्वच्छता का संदेश

राजस्थान पत्रिका के अमृतं जलम् अभियान के तहत कूण में आयोजन, आमजन के साथ पुलिस जवानों व महिलाओं ने किया श्रमदान

less than 1 minute read
Apr 13, 2025

कूण. जिले भर में राजस्थान पत्रिका के अमृतं जलम् अभियान के तहत आयोजनों का दौर जारी है। जहां अभियान के तहत अब हर व्यक्ति भागीदारी सुनिश्चित करते हुए अपनी प्राचीन धरोहर व तालाबों की स्वच्छता को लेकर जागरूक हो रहा है। जिले के कूण गांव में शनिवार को वर्षों प्राचीन तालाब व सोमदेव मंदिर परिसर में गांव के युवाओं व जनप्रतिनिधियों ने जुटते हुए श्रमदान किया। शाम 4 बजे शुरू हुए श्रमदान में मंदिर परिसर की सीढि़यों व तालाब के किनारे साफ-सफाई की गई। आयोजन में महिलाओं के साथ पुलिस के जवानों ने भी भाग लिया। जहां कचरे व गंदगी को साफ कर प्लास्टिक को एकत्र किया गया। तगारी, फावड़ा व लकड़ी के माध्यम से पूरे परिसर में श्रमदान किया। करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद आखिर तालाब व मंदिर परिसर दमक उठा। श्रमदान के युवाओं ने कहा कि पत्रिका का अभियान सराहनीय है। अभियान के तहत गांव का हर वर्ग ने अपने दायित्व का निर्वहन करते हुए भागीदारी की।

इन्होंने निभाया अपना फर्ज

श्रमदान में कूण थाने के एएसआई बच्चुलाल मीणा, कांस्टेबल राजेश कुमार, रमेश लोहार, पुष्कर चौधरी , जगदीश गाछा, तनसुख तेली, सोनू कुदाल, हिना कुदाल, अक्षय जैन, गजेंद्र सिंह, कुलदीप चौधरी, कपिश वैष्णव, किशन लोहार, अंबालाल नाई, पुनीत आमेटा, आशीष चौधरी, जीनू चौधरी ने अपना फर्ज निभाया।

Published on:
13 Apr 2025 08:51 pm
Also Read
View All

अगली खबर