उज्जैन

नागदा की इस बस्ती में नहीं हो रही पानी की समस्या खत्म

बिरलाग्राम मलीन बस्ती के जलवितरण योजना को ग्रहण लगता नजर आ रहा है। बीते २ अप्रैल से घर-घर पेयजल वितरण योजना के अंतर्गत जलप्रदाय तो किया जा रहा है, लेकिन कुछ स्थानों पर वाल्व खराब होने के कारण वितरण नहीं हो पा रहा है।

2 min read
Jul 03, 2018
water,slum,nagda news,

नागदा. बिरलाग्राम मलीन बस्ती के जलवितरण योजना को ग्रहण लगता नजर आ रहा है। बीते २ अप्रैल से घर-घर पेयजल वितरण योजना के अंतर्गत जलप्रदाय तो किया जा रहा है, लेकिन कुछ स्थानों पर वाल्व खराब होने के कारण वितरण नहीं हो पा रहा है। हालांकि नपा परेशानी को जल्द हल करने का आश्वासन दे रही है। ४० वर्षो बाद स्वयं के नलों का कनेक्शन पाकर खुश हुए बिरलाग्राम के करीब ८ हजार परिवारों को जलसंकट से जूझना पड़ रहा है। बिरलाग्राम में बांटे गए नल कनेक्शनों प्रेशर से पानी नहीं आ रहा है। सबसे अधिक परेशानी बिरलाग्राम सी-ब्लॉक टापरी क्षेत्र में है।
क्या है परेशानी
बिरलाग्राम स्लम एरिया में बीते दिनों स्वयं के नल कनेक्शन वितरण किया गया। योजना के अंतर्गत ४ वार्डों में सफल टेस्टींग कर बीते १ अप्रैल से पेयजल सप्लाय किया जाना लगा। सबसे बड़ी परेशानी यह भी है नलों के नहीं आने की पूर्व सूचना भी बिरलाग्रामवासियों को नहीं दी जा रही है। जबकि नियमानुसार नपा द्वारा यदि पेयजल वितरण में कोई परेशानी आती है तो पूर्व सूचना मुनादी करवाकर दी जाती है।
८ हजार को दिया जाना है कनेक्शन
मलीन बस्ती नल कनेक्शन योजना के तहत बिरलाग्राम के ८ हजार लोगों को नल कनेक्शन दिया जाना है। कनेक्शन लिए जाने की प्रक्रिया को दो वर्गों में बांटा गया है। एक सामान्य व बीपीएल, उक्त वर्ग के अनुसार सामान्य लोगों से एक हजार रुपए की राशि व बीपीएल कार्ड धारकों से ५०० रुपए की राशि वसूली जा रही है। क्षेत्र के कुछ भागों में सड़क निर्माण
कार्य प्रक्रिया पर है। यदि चुनाव के पूर्व नल कनेक्शन नहीं लिया गया तो क्षेत्र के लोगों को आगामी ५ सालों तक इंतजार करना पड़ सकता है।
कम प्रेशर आना बड़ी परेशानी
बिरलाग्राम क्षेत्र में जिन वार्डों में पेयजल प्रदाय किया जाना शुरू कर दिया गया है। रहवासियों का कहना है कि नलों में पर्याप्त मात्रा में प्रेशर नहीं आने से रहवासियों की जलापूर्ति अधूरी रह जाती है। जिसके चलते उन्हें अन्य वैकल्पिक साधानों पर आश्रित होना पड़ता है। इतना ही नहीं यदि योजना का क्रियान्वयन ठीक प्रकार से नहीं किया जाना तो योजना शुरू ही क्यों की गई।
&बिरलाग्राम क्षेत्रों में स्थित जो मकान ऊंचाई पर मौजूद है उन स्थानों पर प्रेशर की समस्या आ रही है। जल्द ही बड़ी मोटर लगवाकर प्रेशर की परेशानी का निदान किया जाएगा।
अशोक मालवीय,
अध्यक्ष, नपा

ये भी पढ़ें

बिना कारण नहीं काटे यहां की बिजली

Published on:
03 Jul 2018 08:00 am
Also Read
View All

अगली खबर