
electricity,instructions,nagda news,
नागदा. रविवार को सर्किट हाउस में बिजली कंपनी अधिकारियों व कर्मचारियों की बैठक विधायक ने लेकर विधानसभा क्षेत्र में बिजली समस्या के समाधान के लिए आवश्यक कदम उठाने के लिए निर्देश दिए हैं। खास तौर पर बारिश के समय विभाग द्वारा पिछले कुछ दिनों से शहरी क्षेत्र की बिजली काट दी जाती है, जिसको लेकर विधायक दिलीपसिंह शेखावत ने नाराजगी जताई है और कहा है, कि जब तक कोई ठोस कारण ना हो तब तक शहर की बिजली बंद नहीं की जाए। साथ ही ऐसे स्थान चिह्नित करने के निर्देश दिए है, जहां बिजली के पोल तार एवं ट्रांसफॉर्मर जैसे उपकरण खतरनाक स्थिति में हैं, उन्हें शीघ्र सुधारा जाए। ताकि बारिश में कोई हादसस ना हों। मीटिंग में विभाग के चीफ इंजीनियर कैलाश शिवा, अधीक्षक यंत्री संजय जैन, कार्यपालन यंत्री एसएम मकरन, कार्यपालन यंत्री (निर्माण शाखा) संदीप कालरा, अतिरिक्त कार्यपालन यंत्री एके जोशी सहित क्षेत्र के समस्त सुपरवाइजर एवं लाइनमैन मौजूद थे।
मझले टोलों में भी पहुंचेगी बिजली : विधायक शेखावत ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र में कुल २२८ मझले टोले (५-१० घरों की बस्ती) है, जहां अभी बिजली नहीं पहुंच सकी है, लेकिन जल्द ही इन घरों में भी बिजली पहुंचाने का काम किया जाएगा। इसके लिए अधिकारियों को निर्देश दिए गए है।
एक लाख असंगठित श्रमिकों के पंजीयन का लक्ष्य : बैठक के दौरान विधायक ने अधिकारियों से क्षेत्र में ज्यादा से ज्यादा असंगठित श्रमिकों के पंजीयन करने के निर्देश भी दिए है। जिससे मध्य प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही योजना का लाभ मिल सकें। अधिकारियों ने कहा कि अभी तक नागदा-खाचरौद शहरी क्षेत्र एवं जनपद में ५८ हजार श्रमिकों का पंजीयन हो चुका है। योजना के मुताबिक जल्द ही इन पंजीबद्ध श्रमिकों का बकाया बिजली बिलों का भुगतान माफ किया जाएगा। साथ ही २०० रुपए फ्लेट रेट से बिजली दी जाएगी। हालांकि विधायक ने अधिकारियों से पंजीबद्ध श्रमिकों की संख्या में ओर इजाफा करने को कहा है।
सिंतबर तक पूरा हो जाएगा ट्रांसफॉर्मर लगाने का काम
विधायक ने उन स्थानों की भी जानकारी ली, जहां नए ट्रांसफॉर्मर लगाए जाना है। अधिकारियों का कहना था कि नागदा-खाचरौद विधानसभा क्षेत्र में करीब ७८ अतिरिक्त ट्रांसफॉर्मर लगाने की मांग है। जिसे दो माह में पूरा कर दिया जाएगा। इसके अलावा करीब ५७ ओवर लोडेड ट्रांसफॉर्मर लगाए जाएंगे, यह कार्य भी सिंतबर के अंत में पूरा हो जाएगा। विधायक ने कहा ग्रामीण क्षेत्रों में बड़ागांव एवं पिपलौदा बागला, भाटीसुड़ा, चंदवासा जहां ग्रामीण किसान काफी समय से बिजली समस्या से जूझ रहे हैं, यहां जल्द समस्या का निदान किया जाए।
Published on:
02 Jul 2018 08:01 am
बड़ी खबरें
View Allउज्जैन
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
