उज्जैन

Atal Grah Jyoti Yojana: बिजली उपभोक्ताओं की बल्ले-बल्ले, मात्र 100 रुपए आएगा बिजली बिल

Atal Grah Jyoti Yojana: अटल गृह ज्योति योजना के तहत उज्जैन संभाग के 13 लाख उपभोक्ताओं को 63 करोड़ से ज्यादा की सब्सिडी दी गई है....

less than 1 minute read
Oct 14, 2024
Atal Grah Jyoti Yojana

Atal Grah Jyoti Yojana: मध्य प्रदेश में बिजली उपभोक्ताओं पर भार कम करने के लिए सब्सिडी रेट पर बिजली प्रदान की जाती है। इसके लिए एमपी सरकार द्वारा अटल गृह ज्योति योजना की शुरुआत की गयी है। इस योजना के अंतर्गत मध्य प्रदेश के मूलनिवासी बिजली उपभोक्ताओं को बिजली सब्सिडी रेट पर मिल रही है।

अटल गृह ज्योति योजना मध्य प्रदेश पूरे राज्य में सभी बिजली उपभोक्ताओं के लिए आधिकारिक रूप से शुरू हो चुकी है। इस योजना के तहत 100 यूनिट तक बिजली का उपयोग करने पर उपभोक्ता को सिर्फ बिजली का फ्लैट बिल 100 रूपए देना होगा। इस योजना से राज्य के बिजली उपभोक्ताओं को फायदा हो रहा है। उनका बिजली का बिल कम आ रहा है।


उपभोक्ताओं को दी 63 करोड़ की सब्सिडी

विद्युत कंपनी ने अटल गृह ज्योति योजना के तहत उज्जैन संभाग के 13 लाख उपभोक्ताओं को 63 करोड़ से ज्यादा की सब्सिडी दी गई है। प्रबंध निदेशक रजनी सिंह ने बताया योजना के तहत घरेलू श्रेणी के उपभोक्ताओं को प्रथम सौ यूनिट तक बिजली एक रुपए यूनिट तक दी जाती है। सौ यूनिट से 150 यूनिट तक खपत होने पर 100 यूनिट के बाद प्रचलित दर से बिल तैयार होता है।

तीस दिन के अंतराल में 150 यूनिट कुल खपत या प्रतिदिन पांच यूनिट औसत खपत से ज्यादा होने पर उस माह की सब्सिडी प्रदान नहीं की जाती है। योजना में सर्वाधिक इंदौर जिले में 4.25 लाख उपभोक्ता लाभान्वित हुए हैं। इन्हें 18 करोड़ की सब्सिडी दी गई। उज्जैन में 2.80 लाख, खरगोन में 2.70 लाख, रतलाम में 2.32 लाख, मंदसौर में 2.19 लाख, देवास में 2.16 लाख, शाजापुर, आगर में 88 हजार से लेकर 1.95 लाख को सब्सिडी दी।

Published on:
14 Oct 2024 10:32 am
Also Read
View All

अगली खबर