जिस तरह एटीएम मशीन में 24 घंटे पैसे निकालने की सुविधा होती है, ठीक उसी तरह उज्जैन में लगाई जाने वाली लड्डू मशीन से किसी भी समय भक्त क्यूआर कोड स्कैन करके और ऑनलइन पेमेंट करके प्रसाद खरीद सकेंगे।
Mahakal TempleLaddu Machine : उज्जैन का महाकालेश्वर मंदिर पूरे भारत का एक मात्रा ऐसा मंदिर बनने जा रहा है, जहां मशीन की मदद से श्रद्धालु 24 घंटे प्रसादी खरीद सकेंगे। जिस तरह एटीएम मशीन में 24 घंटे पैसे निकालने की सुविधा होती है, ठीक उसी तरह इस मशीन में भी किसी भी समय भक्त क्यूआर कोड स्कैन करके ऑनलइन पेमेंट करके प्रसाद खरीद सकेंगे। 100 ग्राम से लेकर 1 किलो तक के प्रसाद के पैकेट भक्त ले सकेंगे।
महाकालेश्वर मंदिर के प्रशासक गणेश धाकड़ के मुताबिक, राजधानी भोपाल के एक दानदाता ने इस हाई टेक मशीन को दान देने की बात कही थी। बाद में कोयंबटूर की 5G टेक्नोलॉजी कंपनी को लड्डू प्रसादी पैकेट की मशीन(Mahakal TempleLaddu Machine ) का आर्डर दिया गया। अगले कुछ दिनों में ये मशीन मंदिर क्षेत्र में इंस्टाल कर दिया जाएगा।
जानकारी के मुताबिक, लड्डू प्रसादी पैकेट की ऑटोमैटिक मशीन(Mahakal TempleLaddu Machine ) में एक साथ 150 प्रसादी पैकेट रखे जा सकेंगे। इसमें 100 ग्राम का लड्डू पैकेट 50 रुपए, 200 ग्राम का पैकेट 100 रुपए, 500 ग्राम का पैकेट 200 रुपए और 1 किलो का पैकेट 400 रुपए का मिलेगा।
सबसे पहले पैकेट चुने - लड्डू मशीन के डिस्प्ले पर आपको प्रसादी पैकेट के दिए गए तीन ऑप्शन ( 100 ग्राम, 200 ग्राम और 500 ग्राम) दिखाई देंगे। इनमें से किसी भी पैकेट को चुने।
QR कोड स्कैन करें - प्रसाद का पैकेट सेलेक्ट करने के बाद डिस्प्ले पर दिखाई देने वाले QR कोड को अपने फोन से स्कैन करें।
पेमेंट करें - QR कोड स्कैन करने के बाद अपनी पेमेंट की प्रक्रिया पूरी करे।
हरी लाइट का सिग्नल - पेमेंट करने के कुछ देर बाद मशीन के निचले हिस्से में हरी लाइट का सिग्नल आएगा, जिसके बाद भक्तों को उनका प्रसादी पैकेट मिल जाएगा।