Ujjain News : शिप्रा के पुल से बीती रात नदी में एक कार गिर गई थी। देर रात रेस्क्यू ऑपरेशन चला पर कार नहीं मिली। रविवार सुबह दोबारा शुरु हुए रेस्क्यू में नदी से उन्हेल टीआई अशोक शर्मा और एसआई मदनलाल निनामा का शव बरामद हुआ है। कार सवार महिला आरक्षक की तलाश जारी है।
Ujjain News : मध्य प्रदेश के उज्जैन से एक बड़े हादसे की खबर सामने आई है। बीती रात शिप्रा नदी पर बने बिना रैलिंग के पुल से एक कार नदी में गिर गई थी। रात में रेस्क्यू ऑपरेशन चला, पर कार समेत सवारों का कोई सुराग नहीं मिला। रविवार सुबह रेस्क्यू ऑपरेशन एक बार फिर शुरु हुआ, जिसमें एनडीआरएफ की टीम को कार में फंसा उन्हेल थाना प्रभारी अशोक शर्मा का शव बरामद हुआ, जिससे पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया। वहीं, खबर सामने आई है कि, हादसे का शिकार गुए सब-इंस्पेक्टर मदनलाल निनामा का शव भी बरामद कर लिया गया है।
बताया जा रहा है कि, कार में थाना प्रभारी के साथ कार में सवार दोनों पुलिसकर्मियों के नाम एसआई मदनलाल निनामा और कॉन्स्टेबल आरती पाल बताए जा रहे हैं। एसपी प्रदीप शर्मा का कहना है कि, तीनों पुलिसकर्मी उज्जैन से चिंतामन के लिए निकले थे। वे गुराड़िया सांगा गांव से एक महिला के लापता होने के मामले में जांच करने गए थे। लौटते वक्त हादसे का शिकार हो गए। रात 12 घंटे से एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और होमगार्ड की टीम बोट से और ड्रोन से कार की सर्चिंग कर रहे हैं। रात डेढ़ बजे अंधेरा ज्यादा होने के चलते रेस्क्यू रोक दिया गया था। लेकिन, सुबह 6 बजे दोबारा से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। कार नदी में कैसे गिरी, फिलहाल ये स्पष्ट नहीं हो सका है, लेकिन इस घटना ने पुलिस महकमे को सकते में डाल दिया है।
दरअसल, उन्हेल थाना प्रभारी एक केस की जांच के लिए शनिवार को उज्जैन आए थे। उनके साथ सब-इंस्पेक्टर मदनलाल निनामा और महिला कॉन्स्टेबल आरती पाल भी मौजूद थीं। देर शाम तीनों लौट रहे थे कि उनकी कार शिप्रा पुल के पास अनियंत्रित होकर नदी में जा गिरी। घटना के बाद से ही तीनों के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पा रही थी। तीनों के मोबाइल बंद हैं, जबकि तीनों की आखिरी लोकेशन शिप्रा पुल के आसपास ही पाई गई। फिलहाल, एनडीआरएफ समेत अन्य रेस्क्यू दलों की सहायता से कार के साथ-साथ थाना प्रभारी और सब इंस्पेक्टर के शव बरामद कर लिए हैं, जबकि, महिला आरक्षक को तलाशने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है।
आज सुबह जैसे ही सर्च ऑपरेशन दोबारा शुरू किया गया एनडीआरएफ और गोताखोरों की टीम मौके पर उतरी तो घंटों की मशक्कत के बाद नदी से कार को बाहर निकाला गया। उसमें से अशोक शर्मा का शव बरामद किया गया। इसके करीब 3 घंटे बाद सब-इंस्पेक्टर मदनलाल निनामा का शव भी नदी से बरामद कर लिया गया है। फिलहाल, कार सवार कॉन्स्टेबल आरती पाल के संबंध में अबतक कोई सुराग नहीं लग सका है। रेस्क्यू दल उनकी तलाश में जुटे हुए हैं।