उज्जैन

समारोह में चलती रहीं बेटे की शादी की रस्मेें, बस स्टेंड पर चाय बनाते दिखे सीएम मोहन यादव

CM Mohan Yadav- डॉ. अभिमन्यु यादव की शादी के लिए मंडप, मेहंदी आदि की रस्में हुई, सीएम ने बस स्टेंड जाकर बनाई चाय...

2 min read
Nov 29, 2025
CM Mohan Yadav made tea at the bus stand during his son's wedding rituals

CM Mohan Yadav- एमपी के सीएम डॉ. मोहन यादव के छोटे बेटे डॉ. अभिमन्यु यादव की 30 नवंबर को शादी है। उज्जैन में सामूहिक विवाह सम्मेलन में वे खरगोन की डॉ. इशिता के साथ सात फेरे लेंगे। शुक्रवार को माता पूजन के साथ शादी की रस्में शुरु हो चुकी हैं। सीएम मोहन यादव भी उज्जैन पहुंच चुके हैं और सपरिवार पूजन-पाठ व अन्य रस्में निभा रहे हैं। बेटे के शादी समारोह के बीच शनिवार को वे अचानक उज्जैन के बसस्टेंड स्थित चाय की दुकान पर पहुंच गए। यहां सीएम मोहन यादव ने खुद ही चाय भी बनाई। इस दौरान वे आमजनों से बातचीत भी करते रहे।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के बेटे डॉ. अभिमन्यु यादव, 21 अन्य जोड़ों के साथ सामूहिक विवाह सम्मेलन में विवाह करेंगे।
उज्जैन के सांवरा खेड़ी में मुख्य कार्यक्रम की तैयारियां को अंतिम रूप दिया जा रहा है। बेटे के ब्याह के साथ यहां सीएम मोहन यादव 21 बेटियों का कन्यादान भी करेंगे। यादव परिवार इन कन्याओं को सोने का मंगलसूत्र सहित अन्य सामग्री भेंट करेगा।

ये भी पढ़ें

जिस परिवार में बेटी ब्याही, बेटे के लिए वहीं से बहू भी ला रहे सीएम मोहन यादव

सीएम मोहन यादव ने मंडप की पूजा की

डॉ. अभिमन्यु यादव की शादी की रस्में चल रहीं हैं। माता पूजन के साथ मंडप, मेहंदी आदि की रस्में हो चुकी हैं। यादव परिवार के साथ परिचित, दोस्त, रिश्तेदार इनमें शामिल हुए। सीएम मोहन यादव ने भी मंडप आदि की पूजा की। पूरा यादव परिवार शादी का जश्न मना रहा है।

खुद ही चाय बनाना शुरु कर दिया

शनिवार को शादी समारोह के बीच ही सीएम डॉ. मोहन यादव अचानक नानाखेड़ा जा पहुंचे। वे यहां के बस स्टैंड की एक चाय दुकान पर पहुंचे और खुद ही चाय बनाना शुरु कर दिया। इस दौरान सीएम मोहन यादव, दुकान मालिक व अन्य लोगों से बातचीत करते रहे। उन्होंने SIR के काम का भी जायजा लिया। कड़कड़ाती ठंड में सीएम मोहन यादव ने गरमागरम चाय का लुत्फ उठाया। बेटे के विवाह समारोह के बीच उनके बसस्टेंड जाकर चाय बनाने की खूब चर्चा चल रही है।

ये भी पढ़ें

एमपी में गंदा धंधा, महाराष्ट्र से लग्जरी कारों से आकर लाखों उड़ा रहे बिजनेसमेन

Updated on:
29 Nov 2025 07:55 pm
Published on:
29 Nov 2025 07:23 pm
Also Read
View All

अगली खबर