MP News: एमआईसी की बैठक में सिंहस्थ के लिए 11 मार्ग को चौड़ीकरण को की सैद्धांतिक स्वीकृति,इसके साथ ही देवासगेट पर लॉज विहार तोड़ने को भी मिली मंजूरी, उज्जैन में जल्द शुरु होगा सड़क चौड़करण का काम...
MP News roads Widening in Ujjain: मेयर इन काउंसिल ने फ्रीगंज में पोर्च निर्माण को नियमितीकरण के प्रस्ताव को स्वीकृति दी। इसके तहत 30 वर्षों के लिए लीज दी जाएगी। लीज का निर्धारण कलेक्टर गाइड लाइन से किया जाएगा। हालांकि लीज के लिए सार्वजनिक विज्ञप्ति जारी नहीं करने और संबंधित भवन स्वामी को सीधे देने को लेकर अब सदन में प्रस्ताव को रखा जाएगा और फिर राज्य शासन के पास भेजा जाएगा। यही नहीं शहर में सिंहस्थ के मद्देनजर 11 सड़कों के चौड़ीकरण (Roads Widening in Ujjain) के साथ देवासगेट पर विहार लॉज को तोड़ने की स्वीकृति भी दी गई है।
महापौर मुकेश टटवाल की अध्यक्षता में बैठक (MIC Meeting) शुरू हुई। 28 बिदुओं को रखा गया। सबसे महत्वपूर्ण फ्रीगंज में पोर्च निर्माण पर नियमितीकरण का प्रस्ताव था। इसमें पोर्च निर्माण और हवाई हक 30 वर्ष पर लीज पर देने के लिए 32 शर्तों के साथ मंजूरी देने की स्वीकृति दी गई। एमआइसी सदस्य रजत मेहता ने बताया कि पोर्च पर होने वाले निर्माण की विधिवत नक्शा पास कराना होगा, मार्ग चौड़ीकरण (Ujjain Breaking) में पोर्च आने पर उसे तोड़ा जाएगा। वहीं नामांतरण शुल्क का निर्धारण होगा।
इस प्रस्ताव में चर्चा में आया कि पोर्च का हवाई हक देने के लिए विज्ञप्ति जारी करते हैं, तो अन्य लोग भी इसे लेंगे। इससे विवाद की स्थिति बनेगी। ऐसे में भवन स्वामी ही लीज पर ले सके, इसके लिए शासन को प्रस्ताव भेजकर स्वीकृति ली जाए। वहीं लीज का निर्धारण इस तरह हो कि जिस मंजिल पर जिसका स्वामित्व उसे ही अधिकार मिले।
बैठक में सिंहस्थ के लिए 11 मार्ग को चौड़ा होने की सैद्धांतिक स्वीकृति दी गई। एमआइसी सदस्य दुर्गा राठौर ने चौड़ीकरण में एक अतिरिक्त पाइप डालने डालने के प्रावधान करने की बात कही। इसके अलावा देवासगेट पर जीर्णशीर्ण हो रही विहार लॉज तोड़ने को भी स्वीकृति दी गई। बैठक में निगमायुक्त आशीष पाठक, एमआइसी सदस्य शिवेंद्र तिवारी, डॉ. योगेश्वरी राठौर, अनिल गुप्ता, प्रकाश शर्मा, कैलाश प्रजापत, जितेंद्र कुवाल, सुगनबाई वाघेला सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
सांदीपनि चौराहे से उदयन मार्ग तक सड़क चौडीकरण तथा सेंट्रल लाइटिंग डिवाइडर निर्माण, गैल इंडिया तिराहे से मंछामन चौराहे व नीलगंगा तिराहे तक मार्ग के चौड़ीकरण, हनुमान नाका से हरिफाटक ब्रिज मार्ग तक चौड़ीकरण, ढांचा भवन से एमआर-5 एसआर-1 मार्ग तक चौड़ीकरण कार्य, राजस्व कॉलोनी मुख्य मार्ग का चौड़ीकरण व सेंट्रल लाइटिंर्ग, नानाखेडा से शांति पैलेस चौराहा एमआर-2 मार्ग चौड़ीकरण, हामूखेडी बिजासन माता मंदिर से देवासरोड मार्ग चौड़ीकरण, टैगोर चौराहे से दो तालाब तक सड़क चौड़ीकरण, गाड़ी अड्डा चौराहे से ढांचा भवन होते हुए रणकेश्वर महादेव मंदिर एमआर-5 मार्ग तक एमआर-4 मार्ग चौड़ीकरण, देवास रोड से मयूर पार्क एवं प्रशासनिक संकुल तक चौड़ीकरण, वीडी क्लाथ मार्केट, तेलीवाड़ा, ढाबा रोड होते हुए छोटी पुलिया तक मार्ग का चौड़ीकरण, कोयला फाटक चौराहा से लेकर छत्री चौक गोपाल मंदिर तक चौड़ीकरण के प्रकरणों पर चर्चा कर स्वीकृति दी गई। कोठी ग्रेड संकुल भवन के सामने से देवासरोड तक सड़क चौड़ीकरण कार्य तथा कोठी महल से विक्रम नगर एवं कोठीमहल से अलकापुरी कॉलोनी लिंक रोड एमआर-10 निर्माण कार्य से संबंधित प्रकरण पर चर्चा उपरांत स्वीकृति प्रदान की गई।
एमआइसी में महिला साथी अधिकारी से अभद्र व्यवहार और अशोभनीय बात करने को लेकर फंसे संविदा कार्यपालन यंत्री पीयूष भार्गव की जांच रिपोर्ट भी रखी गई। हालांकि रिपोर्ट को सीलबंद लिफाफे में रखा गया। संक्षेपिका में भार्गव के बारे में लिखा गया कि प्रथम दृष्टया मानसिक हरसमेंट के दोषी पाए गए हैं।
रिपोर्ट पर सदस्यों ने सवाल उठाए कि इसमें कौन-सी धारा में कार्रवाई हो सकेगी। तय किया गया कि भार्गव पर पुलिस प्रकरण दर्ज है। रिपोर्ट को पुलिस को भेजा जाए। पुलिस कार्रवाई करेगी, उसी अनुरूप निगम निर्णय लेंगे। महापौर टटवाल ने नियुक्ति अवधि से कार्य करने तक की दिनांक की नौकरी पुष्टि अवश्य की। बता दें कि भार्गव को 18 मार्च 2025 से नौकरी से हटा दिया गया। एमआइसी में हुए निर्णय के बाद अब भार्गव की नौकरी फिलहाल निरंतर नहीं रहेगी।