बुधवार को ताजपोशी और पदभार ग्रहण करने के बाद एमपी भाजपा के नए प्रदेशाध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल महाकाल की शरण में पहुंचे हैं। थोड़ी देर में करेंगे पूजा-पाठ
MP BJP New State President in Ujjain: बैतूल से विधायक, पूर्व सांसद और अब एमपी बीजेपी के नए प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल उज्जैन के दौरे पर हैं। वे यहां दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे। इसके बाद महाकाल के दर्शन करेंगे।
हेमंत खंडेलवाल महाकाल की नगरी उज्जैन के दौरे पर हैं। वे दोपहर एक बजे महाकाल के दर्शन करेंगे। मंदिर प्रबंधन समिति ने उनके स्वागत की तैयारियां की है।
बता दें कि बुधवार को ताजपोशी के बाद हेमंत खंडेलवाल ने रजिस्टर में अपने हस्ताक्षकर कर पदभार ग्रहण किया। इस दौरान मंच पर जहां उन्होंने पार्टी के जनक और उसे आगे बढ़ाने वाले भाजपा के दिग्गज नेताओं के नाम लिए, कहा कि जो आज हमारे बीच भले ही नहीं हैं, लेकिन उन्होंने पार्टी को आगे बढा़या। उन्होंने केंद्र में पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व और एमपी में मोहन यादव सरकार की जमकर तारीफ की।