उज्जैन

गार्डन में खेलते अचानक बिगड़ी तबीयत, 14 साल के स्टूडेंट की कार्डियक अरेस्ट से मौत

MP News: मध्य प्रदेश में तीन दिन में तीन किशोरो की कार्डियक अरेस्ट से मौत, आखिर खेलते-खेलते क्यों जा रही बच्चों की जान....

less than 1 minute read
Dec 23, 2025
MP News 14 Yearl student died due to cardiac arrest in ujjain(photo:patrika/freepik)

MP News: युवाओं में बढ़ती दिल की बीमारी चिंता बढ़ा रही है। प्रदेश में तीन दिन में दो किशोरों की कार्डियक अरेस्ट से मौत हो गई। शुक्रवार को बड़वानी में 17 साल की किशोरी के बाद अब उज्जैन में 7वीं के छात्र की भी कार्डियक अरेस्ट से मौत का मामला सामने आया है । नागदा के प्रकाशनगर निवासी निकुंज सेठिया (14) की तबीयत घर के पास ही गार्डन में खेलते वक्त बिगड़ी। अचेत अवस्था में परिजन उसे अस्पताल ले गए, यहां से उसे उज्जैन रेफर किया गया। रास्ते में उसकी मौत हो गई। डॉक्टरों ने उसकी हृदय गति रुकने से मौत की पुष्टि की है।

ये भी पढ़ें

स्टेशन पर प्लेटफॉर्म छोड़ पटरी पर खड़े नजर आए सैकड़ों रेल यात्री, वजह आपको दंग कर देगी

इनको भी आया हार्ट अटैक और हो गई मौत

- अशोकनगर: 22 दिसंबर को 55 साल के योग प्रशिक्षक नरेंद्र सोनी की मौत

- बड़वानी: 19 दिसंबर को 17 साल की ट्विंकल गोयल ने दम तोड़ा।

- नागदा: फरवरी में 16 साल के सुनील की जान चली गई।

- इंदौर: परिणिता जैन, विदिशा में शादी समारोह में मौत

- छतरपुर: 12वीं के छात्र को स्कूल में हार्ट अटैक आ गया और उसकी भी मौत हो गई।

और अबउज्जैन में सामने आए इस मामले ने एक बार फिर सोचने पर मजबूर कर दिया है कि आखिर अचानक क्यों दिल के हाथों मर रहे मासूम बच्चे?

ये भी पढ़ें

कड़ाके की ठंड के चलते स्कूलों का समय बदला, जारी हुआ आदेश, जाने नई टाइमिंग

Published on:
23 Dec 2025 09:05 am
Also Read
View All

अगली खबर