उज्जैन

पिता से सीएम मोहन यादव ने मांगे पैसे तो पैसों के साथ थमा दिया बिल, सभी की छूटी हंसी

Father's Day पर पिता से मिलने उज्जैन पहुंचे सीएम मोहन यादव, पूछा- बैंक में कितने पैसे हैं तो पिता जी ने थमा दिया ट्रेक्टर का बिल कहा- जमा कर देना...

less than 1 minute read
Jun 16, 2024

Father's Day के मौके पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (MP CM Mohan Yadav) अपने घर उज्जैन पहुंचे जहां उन्होंने अपने पिता पूनमचंद से आशीर्वाद लिया और दिल खोलकर बातें की। इस दौरान सीएम और पिता के बीच मजाक भी हुआ जिसका वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। पिता से आशीर्वाद लेने पहुंचे सीएम मोहन यादव ने सभी प्रदेश व देशवासियों को फादर्स डे की शुभकामनाएं भी दी हैं।

सीएम ने पिता से मांगे पैसे

पिता जी का आशीर्वाद लेने के बाद सीएम मोहन यादव ने पिता से पैसों की मांग की तो पिजा पूनमचंद ने सीएम मोहन यादव को 500 रूपए के नोटों की गड्डी दे दी। जिस पर सीएम ने गड्डी से एक नोट निकालकर रख लिया और बाकी नोट पिता जी को वापस कर दिए। इस दौरान दोनों के बीच जमकर हंसी मजाक भी हुआ। सीएम मोहन यादव ने मजाक-मजाक में पिता जी से बैंक खाते में जमा पैसों के बारे में पूछते हुए कहा कि बैंक में कितने पैसे हैं तो पिता ने हंसकर ये बात टाल दी।

सीएम बेटे को पिता जी ने थमा दिया बिल

पिता से आशीर्वाद लेने पहुंचे सीएम मोहन यादव को पिता पूनमचंद ने ट्रेक्टर सुधरवाने का बिल भी दिया और कहा कि इसे जमा कर देना। इसके बाद सीएम ने पिता के पैर छूकर आशीर्वाद लिया और कहा कि ट्रैक्टर सुधारने में जो खर्च हुआ है, वे दे देंगे। सीएम और उनके पिताजी के बीच हुए हंसी मजाक का ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है

ये भी पढ़ें

Ladli Behna Yojna: लाड़ली बहना को मकान बनाने मिलने वाला है पैसा, जानें कब आएगी पहली किश्त

Updated on:
03 Sept 2024 08:21 pm
Published on:
16 Jun 2024 04:27 pm
Also Read
View All

अगली खबर