उज्जैन

महाकाल के दरबार से होगी रक्षा बंधन पर्व की शुरुआत, भस्म आरती में बांधी जाएगी राखी

Raksha Bandhan in Mahakal: हर साल की तरह इस बार भी महाकालेश्वर मंदिर में धूमधाम से मनाया जाएगा रक्षाबंधन, भस्म आरती में पुजारी परिवार की महिलाएं महाकाल को बांधेंगी राखी, उसके बाद पूरा शहर मनाएगा रक्षाबंधन 2025 (Raksha Bandhan 2025)

less than 1 minute read
Aug 08, 2025
Raksha Bandhan In Mahakal Temple Ujjain (फोटो सोर्स: सोशल मीडिया)

Raksha Bandhan in Mahakal: हर त्योहार की शुरुआत बाबा महाकाल के मंदिर से होने की परंपरा के क्रम में इस वर्ष भी सबसे पहले रक्षाबंधन का त्योहार मंदिर से आरंभ होगा। सबसे पहले बाबा महाकाल को पुजारी परिवार की महिलाएं राखी बांधेंगी। इसके बाद शहर में रक्षाबंधन का त्योहार मनाया जाएगा।

ये भी पढ़ें

Whatsapp Chatbot पर लिखें Hi और करें शिकायत, तुरंत एक्शन लेगा नगर निगम

महाकाल के दरबार से होगी रक्षाबंधन पर्व की शुरूआत

हर साल की तरह इस बार भी रक्षाबंधन के पावन पर्व की शुरुआत भगवान महाकाल (Raksha Bandhan in Mahakal) के दरबार से होगी। पूरा उज्जैन शहर में राखी का त्योहार मनाने से पहले, सबसे पहले बाबा महाकाल को राखी बांधी जाएगी। यह विशेष परंपरा शुक्रवार, 9 अगस्त को सुबह होने वाली भस्म आरती में निभाई जाएगी।

इस बार हमारे परिवार को मिला है राखी बांधने का सौभाग्य- पुजारी अमर गुरु

मंदिर के पुजारी अमर गुरु ने बताया कि इस बार हमारे लिए सौभाग्य की बात है, चूंकि भस्म आरती का क्रम अभी हमारा चल रहा है, इस वजह से रक्षाबंधन का पर्व मनाने का अवसर भी हमारे परिवार को मिला है। यह बाबा की कृपा है।

हमेशा की तरह भस्म आरती (Bhasma Aarti) के दौरान परिवार की महिलाएं बाबा महाकाल को राखी बांधेंगी। रक्षाबंधन का पर्व औपचारिक रूप से शुरू हो जाएगा। यह परंपरा इस बात का प्रतीक है कि उज्जैन में सभी त्योहारों की शुरुआत बाबा महाकाल से होती है।

ये भी पढ़ें

नहीं रही दो सिर वाली मासूम, घर ले जाने के एक दिन बाद ही तोड़ा दम, हर किसी की आंखें नम

Published on:
08 Aug 2025 11:06 am
Also Read
View All

अगली खबर