उज्जैन

Azab-Gazab : पति ने रचाई दूसरी शादी, तो सास-ससुर ने कर दी बहू की पिटाई, जानें पूरा मामला

Ujjain Crime News : एमपी के उज्जैन अजब-गजब (Azab-Gazab) मामला सामने आया है। जहां महिला के पति ने दूसरी शादी कर ली। जिसके बाद दोनों के बीच सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है।

less than 1 minute read
May 23, 2024

मध्यप्रदेश के उज्जैन से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जहां महिला के पति द्वारा दूसरी शादी कर ली गई थी। इससे नाराज होकर पत्नी ने तलाक के साथ-साथ भरण-पोषण का केस दर्ज कराया था। इस पर सास-ससुर ने गुस्से में आकर बहू की पिटाई कर दी। जिसके बाद महिला ने थाने में जाकर शिकायत दर्ज कराई है।


क्या है पूरा मामला


उज्जैन के नानाखेड़ा थाना पुलिस ने बताया कि तनिष्का राजपूत की शादी साल 2014 में महाशक्ति नगर में रहने वाले राजेश लोधी के साथ हुई थी। वह खरगोन की एक कंपनी में इंजीनियर है। शादी के बाद सब कुछ ठीक चल रहा था, लेकिन साल 2021 में पता चलता है कि उसके पति ने दूसरी शादी कर ली है। इसकी जानकारी लगते ही पति-पत्नी के बीच झगड़ा हो गया। इसके बाद तनिष्का घर छोड़कर अपने मायके चली गई। कुछ समय बाद ससुर मोजीलाल ने स्टाम्प पर लिखा-पढ़ी करवाकर अपनी बहू और सात साल के बेटे को लेकर घर आ गई।

भरण-पोषण का केस लगाया तो सास-ससुर ने कर दी पिटाई


तनिष्का उज्जैन में आकर रहने लगी, लेकिन उसकी परेशानी खत्म नहीं हुई। उसके उज्जैन आते ही पति ने उसपर तलाक का केस लगा दिया। इसके तनिष्का ने भविष्य को बारे में सोचते हुए कोर्ट में भरण-पोषण का केस लगा दिया। इसके बाद से पति,सास-ससुर उसको घर से निकालने की प्लानिंग करने लगे। फिर 15 मई को खाने-पीने की बात को लेकर तनिष्का के साथ मारपीट की गई। तनिष्का ने मामले की शिकायत थाने में दर्ज कराई है, लेकिन उसका कहना है कि मेरे ऊपर भी एक झूठा केस दर्ज कराया गया है। इसके अलावा मुझे जान से मारने की धमकी भी दे रहे हैं।

Published on:
23 May 2024 06:24 pm
Also Read
View All

अगली खबर