Unique Marriage: गाय और नंदी के अनोखे विवाह में शादी से पहले निभाई मेहंदी की रस्म, तेज चढ़ाया, ढोल-नगाड़ों के साथ निकाली तेजा की बारात...पढ़ें इंट्रेस्टिंग स्टोरी...
Unique Marriage in ujjain MP: सोलह श्राद्ध में शुभ कार्य निषेध माने जाते हैं, लेकिन उज्जैन के विष्णुपुरा का अनूठा विवाह चर्चा का विषय है। इसमें पेमल रानी गाय दुल्हन और नंदी तेजा दूल्हा बना। तेजा बरात लेकर निकला तो जनता बाराती बनी।
विवाह कराने वाले संस्कृत कॉलेज के प्रोफेसर का दावा है कि ऐसे विवाह से पूर्वज प्रेत योनि से मुत होकर स्वर्ग की प्राप्ति करते हैं। रविवार रात हुए अनूठे विवाह में शामिल लोग डीजे पर बारातियों की तरह थिरकते हुए पेमल रानी के द्वार पर पहुंचे। तेजा के पैर पूजे और दोनों ने सात फेरे लिए। विवाह के आखिर में तेजा ने मंगलसूत्र पहनाया गया। इस अनूठे विवाह का समापन लजीज व्यंजनों के रिसेप्शन से हुआ।
गाय और नंदी की शादी में सभी रस्में निभाई गई। गाय, नंदी की मेहंदी रस्म के बाद तेज चढ़ाया गया। ढोल और डीजे के साथ तेजा की बारात निकाली। शुक्ला परिवार गाय के माता-पिता बने और बारात उन्हीं के घर पहुंची। बारातियों का स्वागत-सत्कार और अभिनंदन हुआ। तेजाजी मंदिर में शाम को विवाह हुआ।
ये भी पढ़ें: