उमरिया

864 किशोर-किशोरियों को प्रदान की गई परामर्श सेवाएं

सीएमएचओ की अध्यक्षता में राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम की बैठक संपन्न, उमंग स्वास्थ्य केंद्र में संधारित रिकॉर्ड का किया अवलोकन

2 min read
Jun 13, 2025
सीएमएचओ की अध्यक्षता में राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम की बैठक संपन्न, उमंग स्वास्थ्य केंद्र में संधारित रिकॉर्ड का किया अवलोकन

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ वीएस चंदेल की अध्यक्षता में राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम को लेकर बैठक हुई। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम 10 से 19 वर्ष की आयु किशोरावस्था जीवन में उपलब्धि के अपार संभावनाओं से भरा होता है लगभग प्रदेश की कुल जनसंख्या का 22 प्रतिशत भाग किशोर किशोरियों की है। उन्होंने बताया कि शिक्षा स्वास्थ्य और विकास को प्रगति के अवसर प्राप्त करने में आने वाली बाधाओं को कम करने में किशोर किशोरियों की मदद करने में उमंग स्वास्थ्य केंद्र सकारात्मक नजर आ रहा है। समीक्षा के दौरान अप्रैल एवं मइ 2025 दो माह का अवलोकन किया गया।


बैठक में बताया गया कि जिले में तीन उमंग स्वास्थ्य केन्द्रों में कुल 864 किशोर किशोरियों को परामर्श सेवाएं प्रदान की गई जिसमें से 547 किशोरियों एवं 317 किशोर को परामर्श सेवाएं प्रदान की गई एवं उन्हें में से 162 किशोर किशोरियों को आवश्यकता अनुसार चिकित्सा सुविधा भी किशोर स्वास्थ्य परामर्शदाता द्वारा उपलब्ध करवाई गई। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. वीएस चंदेल द्वारा उमंग स्वास्थ्य क्लीनिक में पदस्थ किशोर स्वास्थ्य परामर्शदाताओं को मानसिक रोग से पीडि़त किशोर किशोरियों को मनकक्ष जिला चिकित्सालय उमरिया में रेफर करने निर्देशित किया गया।


बैठक में उमंग स्वास्थ्य केंद्र में संधारित रिकॉर्ड का अवलोकन किया गया एवं आगामी समय में स्कूल एवं छात्रावास महाविद्यालय का भ्रमण कर आउट गतिविधि का प्लान बनाकर संपादित करने के लिए एवं उमंग टोल फ्री नंबर 14425 चौट बॉक्स 8657024841 एवं टेली मानस हेल्पलाइन 14416 को प्रचार प्रसार करने निर्देशित किया गया। उन्होंने बताया कि उमंग स्वास्थ्य केंद्र किशोर किशोरियों के परामर्श के लिए अनुकूल वातावरण प्रदान करता है जिसमें किशोर एवं किशोरिया खुलकर अपने प्रश्नों एवं चिताओं को परामर्शदाता से बता सकते हैं जिससे किशोर किशोरियों को उचित सलाह एवं निर्णय लेने में सहायक होता है। बैठक में जिला समन्वय, ब्लाक कार्यक्रम प्रबंधक मानपुर रेखा वाधवानी, किशोर स्वास्थ्य परामर्शदा पूनम मिश्रा मानपुर, राकेश चौधरी चंदिया, पवन कुमार मेहरा पाली एवं अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

Updated on:
13 Jun 2025 03:53 pm
Published on:
13 Jun 2025 03:52 pm
Also Read
View All

अगली खबर