उमरिया

मंगठार व आसपास के क्षेत्र में खुलेआम बाइक और कार से बिकवाई जा रही शराब

नहीं हो रही कार्रवाई

less than 1 minute read
Apr 07, 2025
नहीं हो रही कार्रवाई

नगर में शराब की अवैध बिक्री का कारोबार जोरों पर है। पाली से लेकर क्षेत्र में खुलेआम बाइक और कार के माध्यम से अवैध शराब बिकवाई जा रही है और तो और हाइवे के किनारे होटलों एवं ढाबों में खुलेआम फ्रिज में रखकर शराब बेची जा रही है। साथ ही साथ बैठाकर पिलाई जा रही है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो रही है।


पाली स्थित दफाई में रोड से लगे होटल, बस स्टैंड के होटल, रामपुर में शराब दुकान के बगल से बना अवैध अहाता, घुनघुटी के ढाबे, मालियागुड़ा मार्केट के अंदर, बजरंग मोहल्ला, मंगठार बस्ती, नया मंगठार, कुरकूचा, निवासी टोला, सुंदर दादर, तिवनी क्षेत्र में शराब की अवैध बिक्री होती है। खुलेआम बाइक में पेटी ले जा कर पंहुचाई जा रही लेकिन किसी को इस ओर ध्यान देने की फुर्सत नहीं है और ज्यादा हुआ तो आस पास के क्षेत्रों से कच्ची शराब के केस बना कर इतिश्री कर ली जाती है । देखने में आया है कि अवैध स्थानों में शराब बिक्री और बैठाकर पिलाने की व्यवस्था से नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों का माहौल बिगड़ रहा हैं क्योंकि अत्यधिक शराब सेवन से या तो विवाद होता है या दुर्घटनाएं होती हैं।

हमारे द्वारा अवैध शराब पैकारी रोकने के प्रयास किए जा रहे हैं। बहुत जल्द शराब माफियाओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी और अवैध बिक्री बंद करवाई जाएगी।
दिनकर तिवारी, आबकारी अधिकारी पाली

Published on:
07 Apr 2025 04:20 pm
Also Read
View All

अगली खबर