उमरिया

राज्यपाल ने कहा- पहले सिकल सेल बीमारी का करें मिलान, फिर मिलाएं कुंडली

राज्यपाल ने टगराटोला में प्रधानमंत्री जन मन योजना के हितग्राहियों से किया संवाद

2 min read
Feb 28, 2025
राज्यपाल ने टगराटोला में प्रधानमंत्री जन मन योजना के हितग्राहियों से किया संवाद

शिक्षा विकास की कुंजी है। शिक्षित समाज व शिक्षित परिवार ही उन्नति का मार्ग प्रशस्त करता है। जन जातीय समाज शिक्षा में आगे आए। सभी अभिभावक अपने बच्चों को नियमित रूप से स्कूल अवश्य भेंजें। शिक्षित समाज ही उन्नत प्रदेश एवं उन्नत देश की नींव रख सकता है। प्रदेश के राज्यपाल मंगु भाई पटेल ने उमरिया जिले के ग्राम पंचायत लोढ़ा अंतर्गत शासकीय प्राथमिक शाला भवन टगराटोला के प्रांगण में जन सभा को संबोधित करते हुए यह बात कही।
उन्होंने कहा कि देश की आजादी में जन जातीय समाज का विशेष योगदान रहा है। इनके जीवन चरित्र को सभी को पढऩा चाहिए एवं आत्मसात करना चाहिए। वर्तमान समय भारत देश का स्वर्णिम काल है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में समाज के सबसे कमजोर वर्ग के लोगों के समन्वित विकास के लिए कार्य किए जा रहे हैं। सरकार सबका साथ सबका विकास तथा सबके प्रयास के सिद्धांत पर कार्य करते हुए देश को आगे बढ़ रही है। प्रधानमंत्री जन-मन योजना के हितग्राहियों से संवाद किया तथा केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न हितग्राही मूलक एवं सामुदायिक योजनाओं के क्रियान्वयन की जानकारी आम जन से प्राप्त की। योजनाओं से लाभ प्राप्त करने वाले हितग्राहियों से रूबरू चर्चा भी की। राज्यपाल ने कहा कि सिकल सेल अनुवांशिक बीमारी है।
बीमारी से बचने के लिए जांच तथा नि:शुल्क चिकित्सा सुविधा उपलब्ध है। भारत सरकार द्वारा सिकेल सेल बीमारी को जड़ से समाप्त करने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। प्रधानमंत्री द्वारा बजट का प्रावधान भी किया गया है। शादी के पूर्व कुण्डली की जांच की जगह सिकेल सेल बीमारी का मिलान किया जाना चाहिए। इस अवसर पर सांसद शहडोल हिमाद्री सिंह, विधायक मानपुर मीना सिंह, विधायक बांधवगढ शिवनारायण सिंह, आयुक्त शहडोल संभाग सुरभि गुप्ता, पुलिस महा निरीक्षक शहडोल जोन अनुराग शर्मा, उप पुलिस महा निरीक्षक सविता सुहाने, कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन, पुलिस अधीक्षक निवेदिता नायडू, सीईओ जिला पंचायत अभय सिंह, जनप्रतिनिधि आशुतोष अग्रवाल, मिथिलेश पयासी, दीपक छत्तवानी सहित अन्य जन उपस्थित रहे।
बैगा पेंटिंग और महुआ के लड्डू खरीदे
राज्यपाल मंगु भाई पटेल ने प्राथमिक शाला भवन टगरा टोला में आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न विभागों द्वारा अपने विभाग से संबंधित लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन किया। उन्होंने स्व सहायता समूहों की महिलाओं से जानकारी ली तथा बैगा पेंटिंग्स एवं महुआ के लड्डू भी खरीदकर उत्साह वर्धन किया। प्रदर्शनी स्थल पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा सिकल सेल, स्वास्थ्य परीक्षण, क्षय उन्मूलन, प्रधानमंत्री टी बी मुक्त भारत, आयुष्मान कार्ड, जन जातीय कार्य विभाग द्वारा पी एम जन मन योजना के तहत प्रधानमंत्री जन मन आवास ग्रामीण, सडक़, स्वास्थ्य, जल जीवन मिशन के तहत नल से जल, पुलिस विभाग द्वारा सायबर सुरक्षा, ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा विभिन्न उत्पादों की प्रदर्शनी, राजस्व विभाग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकीय विभाग नल से जल की प्रदर्शनी लगाई गई थी। इससे पहले राज्यपाल एयर स्ट्रिप उमरिया में स्वागत किया गया।

Published on:
28 Feb 2025 04:20 pm
Also Read
View All

अगली खबर