उमरिया

जनसुनवाई में पहुंचा मामला : पटवारी ने मकान पर किया कब्जा, एक साल से नहीं दिया किराया

पीडि़त ने जनसुनवाई में शिकायत कर किराया दिलाने की मांग

less than 1 minute read
Apr 30, 2025
पीडि़त ने जनसुनवाई में शिकायत कर किराया दिलाने की मांग

जनसुनवाई में शारदा प्रसाद तिवारी निवासी उमरिया ने बताया कि उसने पटवारी हल्का पटवारी कछरवार को किराए पर कमरा उपलब्ध कराया था। पटवारी इस समय अन्य हल्का में पदस्थ है और उन्होंने किराए के मकान में ताला लगा दिया है। एक वर्ष बीत जाने के बाद भी पटवारी ने मकान में कब्जा कर किराया भी उपलब्ध नहीं करा रहे हैं। पीडि़त ने बताया कि कमरे में ताला लगा होने की वजह से कमरा दूसरे को किराए पर नहीं दे पा रहे है। उन्होंने पटवारी से कमरा खाली कराए जाने की मांग की है। जिस पर डिप्टी कलेक्टर ने उक्त पत्र को तहसीलदार नौरोजाबाद की तरफ प्रेषित करते हुए कार्रवाई किए जाने की बात कही है।


इसी तरह ग्राम पिपरिया निवासी धन्नू लोनी पिता रम्मू लोनी ने जनसुनवाई में शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि उसने अपने ट्रेक्टर को ग्राम पंचायत पिपरिया में चल रहे सीसी रोड एवं नाली निर्माण कार्य में दो हजार रुपए प्रतिदिन के हिसाब से किराए पर लगाया गया था। पीडि़त ने 25 दिन अपने ट्रेक्टर से काम किया जिसका किराया 50 हजार रुपए हो गया है। धन्नू लोनी ने बताया कि जब उसने सरपंच से वाहन का किराया देने की बात कही तो उसके साथ मारपीट किए जाने धमकी दी जा रही है। पीडि़त ने बताया कि ट्रेक्टर की आय से ही उसके परिवार का पालन पोषण होता है। प्रार्थी ने वाहन किराया दिलाने जाने जनसुनवाई में मांग की है।

Published on:
30 Apr 2025 03:32 pm
Also Read
View All

अगली खबर